Begin typing your search...
काश पटेल को मिली FBI की कमान, ट्रंप ने क्यों बनाया अपना ख़ास; जानें इनका भारत कनेक्शन
भारतीय मूल के काश पटेल को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने FBI का नया निदेशक नियुक्त किया. उनकी नियुक्ति सीनेट की 51-49 वोटों से मंजूरी के बाद हुई. डेमोक्रेट्स ने इस पर विरोध जताते हुए उनकी ट्रंप से नजदीकी पर सवाल उठाए. विवादों में घिरी FBI के लिए यह नियुक्ति अहम मानी जा रही है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय मूल के काश पटेल को फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) का नया निदेशक नियुक्त किया है. उनकी नियुक्ति को अमेरिकी सीनेट ने 51-49 के मतों से मंजूरी दी, जिसके बाद ट्रंप ने औपचारिक रूप से इस फैसले पर दस्तखत किए. पटेल की नियुक्ति भारतीय समुदाय के लिए गर्व का विषय मानी जा रही है.
हालांकि, इस फैसले पर डेमोक्रेट्स ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने काश पटेल की योग्यता, उनके पूर्व बयानों और ट्रंप के साथ उनकी नज़दीकी को लेकर सवाल खड़े किए. उनका आरोप है कि पटेल, ट्रंप के हितों की रक्षा करेंगे और राजनीतिक विरोधियों को निशाना बना सकते हैं.
आइए उनकी उपलब्धियों के बारे में जानते हैं
- ISIS और अल-बगदादी का अंत: काश पटेल ने डोनाल्ड ट्रंप के पहले कार्यकाल में ISIS, अबू बक्र अल-बगदादी और अल-कायदा के नेताओं को खत्म करने में अहम भूमिका निभाई.
- अमेरिकी बंधकों की वापसी: उन्होंने अमेरिका के बंधकों को सुरक्षित स्वदेश लाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया.
- राष्ट्रीय सुरक्षा विशेषज्ञ: काश पटेल इंटेलिजेंस और राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के विशेषज्ञ हैं और उन्होंने कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है.
- हाउस पर्मानेंट सेलेक्ट कमेटी में भूमिका: उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और वरिष्ठ वकील के रूप में इस समिति में सेवाएं दीं.
- ट्रंप का भरोसा: ट्रंप ने उन्हें ‘अमेरिका फर्स्ट फाइटर’ बताते हुए FBI निदेशक नियुक्त करने की घोषणा की थी.
- भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई: काश पटेल ने न्याय और पारदर्शिता के लिए काम किया, जिसे ट्रंप ने सराहा था.
- गुजरात से अमेरिका तक का सफर: उनका परिवार भारत के वडोदरा से है, लेकिन काश पटेल का जन्म न्यूयॉर्क में हुआ है.
- परिवार में हैं कानून के जानकार: उनके माता-पिता पेशे से वकील थे, जिससे उनका झुकाव कानून और सुरक्षा मामलों की ओर हुआ.
- ट्रंप प्रशासन में महत्वपूर्ण पद: वे राष्ट्रपति के उप सहायक और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में आतंकवाद निरोध के वरिष्ठ निदेशक रह चुके हैं.
- FBI की नई जिम्मेदारी: अब उन्हें अमेरिकी संघीय जांच ब्यूरो (FBI) का निदेशक नियुक्त किया गया है, जो एक बड़ी जिम्मेदारी है.