ब्राइडमेड बनने की तैयारी कर रही थी सहेली, दुल्हन का ईमेल पढ़ते ही उड़े होश
महिला अपनी दोस्त का ईमेल पढ़कर चौंक गई महिला ने मेगन से कांटेक्ट किया और बताया कि यह राशि उसके फाइनेंसियल बजट के बाहर थी. हालांकि, वह तब हैरान रह गई जब उसकी दोस्त ने अपनी मांगों पर अड़ी रही.

जीवन में दोस्तों का होना कितना जरुरी है यह हम सब जानते हैं. परिवार के बिना हमारे जीवन में एक दोस्त ही ऐसा जरिया होता है जिससे सुख दुख बांटे जाते हैं. वहीं दोस्त जिंदगी को हिस्सा होता है जिसकी बिना हर पार्टी हर खुशियां यहां तक शादी भी अधूरी मानी जाती है. वो कहते हैं न कि लाख रिश्तेदार हो मगर शादी अपना जिगरी यार न हो तो शादी का मजा ही नहीं है. लेकिन हो क्या अगर आपका जिगरी दोस्त आपसे अपनी ही शादी में आने के लिए मोटी रकम वसूलने को कहे.
जी हां, ऐसा ही कुछ हुआ है अमेरिका की एक महिला के साथ जिसे पहले अपनी बेस्ट फ्रेंड की शादी का इनविटेशन मिला, जैसे ही वह शादी की तैयारी में जुट गई उसे कुछ ही दिनों में एक ईमेल मिला जिससे उसके होश ही उड़ गए. यह ईमेल किसी और ने नहीं बल्कि उसे सहेली ने भेजा था जिसकी शादी होने वाली थी. दरअसल अपनी सहेली मेगन जिसकी शादी में शामिल होने के लिए महिला काफी एक्साइटेड थी उसे ईमेल में ब्राइडमेड पैकेज मिला जिसकी कीमत देखते ही उसने दातों तले उंगलिया दबा ली. मेघन ने इस शादी के लिए सहेली से 90000 हजार रुपये मांग लिए.
ब्राइड में मांगा 90000 का खर्चा
ईमेल में चार्जेज के साथ एक स्प्रेडशीट शामिल थी जैसे कि दुल्हन की सहेली की ड्रेस के लिए 500 अमेरिकी डॉलर (लगभग 42,000 रुपये), बाल और मेकअप के लिए 300 अमेरिकी डॉलर (लगभग 25,000 रुपये), दुल्हन के गिफ्ट के लिए मिनिमम 150 अमेरिकी डॉलर (लगभग 12,300 रुपये) और एक लक्जरी रिसॉर्ट में बैचलरेट पार्टी के लिए डिपाजिट के रूप में 100 अमेरिकी डॉलर (लगभग 8,500 रुपये). शामिल थे.
ये चार्जेस जरूरी हैं
महिला अपनी दोस्त का ईमेल पढ़कर चौंक गई महिला ने मेगन से कांटेक्ट किया और बताया कि यह राशि उसके फाइनेंसियल बजट के बाहर थी. हालांकि, वह तब हैरान रह गई जब उसकी दोस्त ने अपनी मांगों पर अड़ी रही और कहा, 'मैं बस सब कुछ सही करने की कोशिश कर रही हूं, और ये चार्जेस जरूरी हैं. अगर आप मेरी शादी में शामिल होने का खर्च नहीं उठा सकती हैं, तो मैं समझती हूं, लेकिन मैं बाकी सभी के लिए प्लानिंग नहीं बदल सकती.'