TikTok ने प्लेटफॉर्म से हटाया 'Chubby Filter', जानें क्या Insta - Snapchat में तो नहीं ये फीचर?
TikTok Chubby Filter: टिकटॉक ने हाल ही में अपने प्लेटफॉर्म से चबी फिल्टर को हटा दिया है. इस पर बॉडी शेमिंग को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है. बहुत से यूजर्स ने इसकी आलोचना की, जिसके बाद कंपनी ने इसे ऐप से रिमूव कर दिया. टिकटॉक का Chubby Filter यूजर्स को ऐप पर खुद को मोटा और पतला दिखाने का ऑप्शन देता है. Chubby Filter की मदद से पतले लोग वीडियो में हेल्दी दिख सकते हैं.
TikTok Chubby Filter: चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक (TikTok) के एक फिल्टर को लेकर यूजर्स में गुस्सा देखने को मिल रहा है. ऐप का चबी फिल्टर यूजर्स को मोटा दिखाता है, जिसकी आलोचना हो रही है. TikTok का फीचर एआई बेस्ड है, जिसकी आलोचना के बाद कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया गया है.
चबी फिल्टर टूल ने यूजर की तस्वीर ली और उनके लुक को इस तरह से बदल दिया कि ऐसा लगे कि उनका वजन बढ़ गया है. एक ग्रुप ने यूजर्स की फोटो और वीडियो का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया. इस टूल पर बॉडी शेमिंग को बढ़ावा देने का आरोप लगा, जिसके बाद कंपनी ने इस ऐप से रीमूव कर दिया.
क्या है मामला?
एक टिकटॉक यूजर ने चबी फिल्टर का इस्तेमाल करते हुए एक वीडियो बनाई लेकिन उसने लड़की को कुछ ज्यादा ही मोटा दिखा दिया, जिसका सभी मजाक उड़ाने लगे. यूजर ने अपनी "पहले और बाद" की तस्वीरें शेयर कीं और मजाक में कहा कि वे कितनी अलग दिख रही हैं, जबकि अन्य ने फिल्टर की आलोचना करते हुए कहा कि यह एक प्रकार की बॉडी शेमिंग को बढ़ावा दे रहा है जिसकी अनुमति नहीं दी जानी चाहिए.
एक यूजर ने फिल्टर की आलोचना करते हुए लिखा, 'टिकटॉक पर एक अद्भुत नया ट्रेंड चल रहा है, जहां पतली लड़कियां चब्बी बनने के लिए एक फिल्टर का इस्तेमाल करती हैं और नतीजों पर हंसती हैं और बाकी सभी हंसते हैं और यह बहुत मजेदार है और हम निश्चित रूप से प्रो एना डेथ टू फैट्स युग में वापस नहीं जा रहे हैं जो हर युवा महिला को नुकसान पहुंचाता है.' विवाद बढ़ने पर टिकटॉक ने एक बयान जारी कर कहा कि यह फिल्टर कैपकट द्वारा अपलोड किया गया है, जो कि टिकटॉक से अलग ऐप है लेकिन इसकी मूल कंपनी बाइटडांस ही है.
क्या है टिकटॉक का चबी फिल्टर?
टिकटॉक का Chubby Filter यूजर्स को ऐप पर खुद को मोटा और पतला दिखाने का ऑप्शन देता है. Chubby Filter की मदद से पतले लोग वीडियो में हेल्दी दिख सकते हैं. यूजर्स कहते हैं अब उन्हें जिम जाने की जरूरत नहीं क्योंकि वह फिल्टर की मदद से मोटे दिख रहे हैं. हालांकि यूजर्स ने इस पर बॉडी शेमिंग का आरोप लगाया.
इंस्टाग्राम के फीचर्स
- इंस्टाग्राम पर भी यूजर्स को अपनी फोटो और वीडियो में स्पेशल इफैक्ट डालने के लिए ऑप्शन मिलते हैं. ऐप पर बिना वॉटरमार्क के वीडियो एक्सोपोर्ट कर सकते हैं.
- एक नया टैब यूजर्स को उनके सभी ड्राफ्ट और वीडियो एक ही जगह पर ट्रैक कर सकते हैं.
- सिंगल फ्रेम प्रिसिजन एडिटिंग, फ्रेम रेट, रिजॉल्यूशन और डायनामिक रेंज को एडजस्ट करने के लिए कैमरा सेटिंग्स का सपोर्ट करता है.
- यूजर्स एआई एनिमेशन औग ग्रीन स्क्रीन की मदद से बैकग्राउंड को बदल सकते हैं या फिर ओवरले कर सकते हैं.
स्नैपचैट के मजेदार फीचर्स
- स्नैपचैट पर 3D सेल्फी फीचर मिलता है. आप फ्रंट फेसिंग कैमरा ऑन करके अपनी 3D क्वालिटी की सेल्फी ले सकते हैं.
- फोटो पर इमोजी और स्टिकर एड कर सकते हैं. आप इसे स्नैप के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
- यूजर्स को वीडियो फास्ट और स्नो करने का ऑप्शन मिलता है.





