Begin typing your search...

सिर्फ 6 नहीं, 100 से ज्यादा बच्चे हैं मेरे वारिस... टेलीग्राम के CEO पावेल ड्यूरोव ने वसीयत को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा

टेलीग्राम के संस्थापक पावेल ड्यूरोव ने खुलासा किया है कि वे अपनी करीब 100 से ज्यादा संतानों को अपनी संपत्ति का उत्तराधिकारी बनाएंगे, जिनमें उनके निजी रिश्तों से जन्मे 6 बच्चे और स्पर्म डोनेशन से जन्मे अन्य बच्चे शामिल हैं. ड्यूरोव ने सभी बच्चों को बराबरी के अधिकार देने की बात कही है. उन्होंने बताया कि उनकी वसीयत के अनुसार बच्चे उनकी संपत्ति को 30 साल बाद ही प्राप्त कर सकेंगे, ताकि वे सामान्य जीवन जी सकें. ड्यूरोव ने यह भी कहा कि उनका अधिकतर धन बिटकॉइन में निवेश से आया है, न कि टेलीग्राम से.

सिर्फ 6 नहीं, 100 से ज्यादा बच्चे हैं मेरे वारिस... टेलीग्राम के CEO पावेल ड्यूरोव ने वसीयत को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा
X

Pavel Durov Inheritance: टेलीग्राम (Telegram) के फाउंडर और सीईओ पावेल ड्यूरोव ने खुलासा किया है कि वह अपनी अरबों डॉलर की संपत्ति अपने 100 से अधिक बच्चों को सौंपेंगे. फ्रांस की पॉलिटिकल मैगजीन Le Point को दिए एक इंटरव्यू में 40 वर्षीय ड्यूरोव ने बताया कि उन्होंने हाल ही में अपनी वसीयत तैयार की है और उनकी पूरी संपत्ति उन बच्चों के बीच बराबर बांटी जाएगी, जिनका जन्म या तो उनकी रिलेशनशिप्स से हुआ है या फिर स्पर्म डोनेशन के ज़रिए.

ड्यूरोव ने कहा, “ये सभी मेरे बच्चे हैं और इन सबको बराबर अधिकार मिलेंगे. मैं नहीं चाहता कि मेरी मौत के बाद ये आपस में लड़ें.” उन्होंने बताया कि एक डॉक्टर ने उन्हें 'उच्च गुणवत्ता वाला डोनर' बताते हुए 15 वर्षों तक स्पर्म डोनेट करने की सलाह दी थी, जिसके चलते उनके दर्जनों बच्चे हुए.

ड्यूरोव के पास कितनी प्रॉपर्टी है?

ब्लूमबर्ग के अनुसार, ड्यूरोव की अनुमानित प्रॉपर्टी करीब 13.9 अरब डॉलर है, लेकिन वे इसे 'सैद्धांतिक' आंकड़ा मानते हैं. उन्होंने कहा कि उनका पैसा टेलीग्राम से नहीं, बल्कि 2013 में किए गए बिटकॉइन निवेश से आया है. हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि उनके बच्चे अगले 30 सालों तक इस संपत्ति को नहीं छू सकेंगे. ड्यूरोव ने कहा, “मैं चाहता हूं कि मेरे बच्चे आम लोगों की तरह रहें, खुद पर भरोसा करना सीखें, खुद कुछ बनाएं, बैंक अकाउंट पर निर्भर न रहें,”

ड्यूरोव ने क्यों बनवाई वसीयत?

ड्यूरोव ने यह भी बताया कि उन्होंने यह वसीयत इसलिए बनाई क्योंकि उनका काम 'फ्रीडम की रक्षा' से जुड़ा है, जिससे कई ताकतवर देशों में उनके दुश्मन बन सकते हैं. वह दुबई में रहते हैं और चाहते हैं कि टेलीग्राम हमेशा उन्हीं मूल्यों पर खड़ा रहे, जिनके लिए वह लड़ते हैं.

2024 में ड्यूरोव को पेरिस में किया गया गिरफ्तार

बता दें, टेलीग्राम एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिसे दुनियाभर में एक अरब से ज़्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं. इसकी पहचान प्राइवेसी और इनक्रिप्शन को लेकर है. हालांकि, 2024 में ड्यूरोव को पेरिस में गिरफ्तार भी किया गया था, जहां उन पर मनी लॉन्ड्रिंग, ड्रग्स ट्रैफिकिंग और चाइल्ड पोर्नोग्राफी जैसे मामलों में टेलीग्राम के ज़रिए सहयोग देने का आरोप लगा. हालांकि, ड्यूरोव ने इन सभी आरोपों को 'बेतुका' बताया और कहा कि अगर अपराधी हमारी सर्विस का इस्तेमाल करते हैं तो इसका मतलब ये नहीं कि सर्विस चलाने वाले अपराधी हैं.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख