Begin typing your search...

क्‍यों वायरल हो रही उड़ने के 37 साल बाद वापस लौटने वाले अमेरिकी विमान की कहानी, Flight 914 की क्‍या है सच्‍चाई?

अहमदाबाद विमान हादसे के बाद 1955 में गायब हुई पैन एम फ्लाइट 914 के 37 साल बाद अचानक लौटने की कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, लेकिन यह पूरी तरह फर्जी है. यह कहानी पहली बार अमेरिका की एक टैब्लॉइड वेबसाइट 'The Weekly World News' में छपी थी, जो झूठी खबरों के लिए जानी जाती है. किसी भी सरकारी रिकॉर्ड या विश्वसनीय स्रोत में इस फ्लाइट के अस्तित्व का कोई सबूत नहीं है.

क्‍यों वायरल हो रही उड़ने के 37 साल बाद वापस लौटने वाले अमेरिकी विमान की कहानी, Flight 914 की क्‍या है सच्‍चाई?
X
( Image Source:  canva )

Pan Am Flight 914 truth Missing plane hoax: अहमदाबाद विमान हादसे के बाद सोशल मीडिया पर इन दिनों एक 'रहस्यमयी विमान' की कहानी ज़ोरों पर वायरल हो रही है, जिसका नाम है- Flight 914. दावा किया जा रहा है कि यह विमान 1955 में लापता होने के 37 साल बाद अचानक दोबारा दिखाई दिया. हालांकि यह दावा पूरी तरह से झूठा है. यह कहानी सबसे पहले एक अमेरिकी टैब्लॉइड The Weekly World News में प्रकाशित हुई थी, जो अपने मनगढ़ंत और फर्जी किस्सों के लिए कुख्यात है.

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ साल पहले भी, एक फेसबुक पोस्ट, जिसे केन्या और भारत में 75,000 से ज़्यादा बार शेयर किया गया है, में दावा किया गया कि विमान 37 साल बाद अचानक फिर से दिखाई दिया. पोस्ट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया गया है, जिसमें कहा गया कि Pan Am Flight 914 ने न्यूयॉर्क से 1955 में उड़ान भरी, फिर अचानक रडार से गायब हो गई, और 37 साल बाद मियामी (फ्लोरिडा) में उतर आई, लेकिन वीडियो का नैरेटर खुद अंत में स्वीकार करता है कि ये कहानी एक काल्पनिक फैंटेसी से ज्यादा कुछ नहीं लगती.

फर्जी खबर को कई बार दोहराया गया

इस झूठी कहानी को 2019 में Snopes ने पहले ही खंडन कर दिया था. उसी साल एक यूट्यूब चैनल 'Bright Side' ने इस पर एक वीडियो बनाकर इसे फिर से वायरल कर दिया, जिसे अब तक 1.9 करोड़ से ज़्यादा बार देखा जा चुका है. The Weekly World News ने इस फर्जी खबर को कई बार दोहराया और यहां तक कि प्रत्यक्षदर्शी एयर ट्रैफिक कंट्रोलर Juan de la Corte के लिए दो अलग-अलग तस्वीरों का उपयोग किया- दोनों अलग-अलग व्यक्ति थे.

विमान की नकली तस्वीर की गई प्रकाशित

इसके अलावा, विमान की जो तस्वीर प्रकाशित की गई थी, वह भी असली नहीं, बल्कि स्टॉक वेबसाइट Alamy से ली गई थी, जिसमें एक 1935 का TWA एयरलाइन का DC-4 विमान दिखाया गया है. अमेरिकी ट्रांसपोर्ट विभाग के 1934 से 1965 तक के विमान हादसों के रिकॉर्ड में Pan Am Flight 914 जैसी किसी भी फ्लाइट का कोई जिक्र नहीं है. यानी यह पूरी कहानी एक अफवाह, मनगढ़ंत कल्पना और सोशल मीडिया की उड़ती हुई कहानी है, जिसका हकीकत से कोई लेना-देना नहीं।

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख