धरती पर नर्क का द्वार! 50°C से ज्यादा गर्मी, इथियोपिया के 'डानाकिल डिप्रेशन' पहुंचे Vlogger आकाश चौधरी | VIDEO
Danakil Depression Tour: हाल ही में भारतीय ट्रैवल व्लॉगर आकाश चौधरी ने इथियोपिया के डानाकिल डिप्रेशन घूमने गए. इस जगह को धरती का सबसे गर्म स्थान माना जाता है. यहां पर साल भर अधिकतम तापमान 50 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहता है.

Vlogger Akash Chaudhary: सोशल मीडिया के इस दौर में ऑनलाइन वीडियो बनाने को भी लोग एक करियर के रूप में चुन रहे हैं. ट्रैवल, फूड, जानकारी, न्यूज और फैशन समेत कई विषयों पर लाखों यूजर्स व्लॉग और रील्स बनाकर हर महीने लाखों कमा रहे हैं. इस बीच इंफ्लुएंसर आकाश चौधरी का खतरनाक एडवेंचर करते वीडियो सामने आया है.
देश भर में दो दिनों से तापमान में थोड़ी गिरावट आई है. हालांकि कभी बारिश तो कभी गर्मी का सिलसिला जारी हैय जहां 50 डिग्री सेल्सियस तक तापमान पहुंच गया है अब वीडियो बनाने के चक्कर में आकाश चौधरी धरती के नरक में जाते दिखे. उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
गर्मी में अजीबोगरीब एडवेंचर
वीडियो में भारतीय ट्रैवल व्लॉगर आकाश चौधरी ने इथियोपिया के डानाकिल डिप्रेशन (Danakil Depression Tour) जाते नजर आ रहे हैं. वह समुद्र तल से 125 मीटर नीचे सबसे गर्म जगह पर गए. यहां अधिकतम डेथ वैली, कैलिफोर्निया में था. लेकिन डानाकिल डिप्रेशन को धरती का सबसे गर्म स्थान माना जाता है. यहां पर साल भर अधिकतम तापमान 50 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहता है.
वायरल हुआ वीडियो
आकाश ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. उन्होंने बताया कि कैसे गर्मी और एसिड जैसा वातावरण ने हवा को इतना कठोर बना दिया है कि लंबे समय तक रहने से स्किन से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं. वह आकाश एक ज्वालामुखी के करीब खड़ा दिखाई दे रहे हैं, जिसमें अंदर से आग की लपटें निकल रही हैं, जो एक भयानक सीन है.
यूजर्स का रिएक्शन
आकाश के वीडियो को देख एक ने लिखा, बहुत जोखिम भरा लेकिन एडवेंचर. दूसरे ने कहा, भाई ऐसी जगह को देखकर दिल खुश हो गया. तीसरे ने कहा, बहुत बहादुर हो आप, मुझे तो मोबाइल में वीडियो देखकर ही डर लग रहा है. अन्य लोगों ने मिली-जुला रिएक्शन दिया है.
डानाकिल डिप्रेशन की खासियत
डानाकिल डिप्रेशन (Danakil Depression) समुद्र तल से लगभग 125 मीटर नीचे स्थित है, जहां का तापमान अक्सर 50 °C से ऊपर चला जाता है, जिसके चलते इसे दुनिया का सबसे गर्म बसा स्थान कहा जाता है. यहां तीन महाद्वीपीय प्लेट्स अफ्रीकी, अरब और सोमाली के टकराव से बना एक सक्रिय रिफ्ट जोन है, जिसमें लगातार लावा, गैस और भूगतिविज्ञानिक गतिविधियां होती रहती हैं.