नाबालिग लड़कियों का दानव और S*$ का सौदागर! कहानी अमेरिका के बदनाम जेफ्री एपस्टीन की
अमेरिका के कुख्यात सेक्स-ट्रैफिकिंग आरोपी जेफ्री एपस्टीन का नाम एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. वजह है ‘लोलिता’ शब्द, जो एपस्टीन के प्राइवेट जेट और कथित एलिट नेटवर्क से जुड़ा है. एक्स और Reddit पर यूजर्स पुराने फ्लाइट लॉग और कोर्ट डॉक्यूमेंट्स शेयर कर रहे हैं और मांग कर रहे हैं कि एपस्टीन से जुड़े सभी नाम सार्वजनिक किए जाएं. पढ़िए पूरी कहानी, पावर नेटवर्क और बड़े सवाल.
अमेरिका की राजनीति, सत्ता और एलीट सिस्टम को झकझोर देने वाला नाम जेफ्री एपस्टीन एक बार फिर सुर्खियों में है. नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण और सेक्स-ट्रैफिकिंग से जुड़े इस केस ने न सिर्फ अमेरिकी न्याय व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं, बल्कि यह भी दिखाया कि कैसे ताकतवर लोग कानून से ऊपर नजर आते हैं. सोशल मीडिया पर एपस्टीन से जुड़े कुछ दस्तावेज और तथ्य सामने आने के बाद एपस्टीन से जुड़ी फाइल्स और नामों पर फिर बहस के केंद्र में है. सवाल उठता है कि आखिर एपस्टीन था कौन और उसकी कहानी आज भी खत्म क्यों नहीं हुई?
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
एपस्टीन कौन था? (Who was Jeffrey Epstein)
जेफ्री एपस्टीन एक अमेरिकी फाइनेंसर था, जो अरबपतियों, बड़े राजनेताओं, हॉलीवुड और बिजनेस एलिट के साथ अपने कनेक्शन के लिए जाना जाता था, जो उसकी असली पहचान बनी. बाद में उस पर नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण और सेक्स-ट्रैफिकिंग नेटवर्क चलाने का आरोप लगा. साल 2019 में उसे गिरफ्तार किया गया. जेल में रहते हुए उसकी रहस्यमय मौत हो गई. एपस्टीन बाहरी दुनिया में वह एक हाई-प्रोफाइल निवेशक था, लेकिन जांच एजेंसियों के मुताबिक वह एक सेक्स-ट्रैफिकिंग नेटवर्क चला रहा था, जिसमें नाबालिग लड़कियों को फंसाया जाता था.
फिर चर्चा में क्यों?
दरअसल, एपस्टीन से जुड़े पुराने दस्तावेज और कोर्ट फाइल्स का सामने आया है. सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हो रही उसकी फ्लाइट लिस्ट, गेस्ट लिस्ट, पावरफुल लोगों के नाम, अमेरिका में 2024-25 के दौरान चुनाव, डीप स्टेट, एलिट सेक्स स्कैंडल पर बहस तेज हो गई है. अहम सवाल यह है कि क्या एपस्टीन अकेला था या किसी बड़े सिस्टम का हिस्सा था?
सच कहूं तो, एपस्टीन एक व्यक्ति नहीं बल्कि एक सिस्टम था. उसके काले कारनामों के लिए लोलिता शब्द नाबालिग पीड़ितों के लिए यूज किया जाता है. लोलिता यानी एलिट सेक्स नेटवर्क और सत्ता के दुरुपयोग का प्रतीक. सोशल मीडिया इस केस को इसलिए तूल दे रहा है, क्योंकि इस केस में सजा सबको नहीं मिली.
एपस्टीन फाइल्स ने अमेरिका को क्यों हिला दिया?
एपस्टीन से जुड़ी फाइल्स और कोर्ट डॉक्यूमेंट्स में प्रभावशाली लोगों से मुलाकातों का जिक्र है. प्राइवेट जेट और आइलैंड की जानकारी और कथित पीड़ितों के बयान भी शामिल हैं. इसी फाइल्स ने यह सवाल खड़ा किया कि क्या कानून सभी के लिए बराबर है? और क्या रसूखदार लोगों को जानबूझकर बचाया गया?
ऐसे में सबसे बड़ा सवाल
एपस्टीन को लेकर सबसे बड़ा और कीमती सवाल यह है कि वह मरा या मारा गया? असली 'लोलिता लिस्ट' कब आएगी? क्या बड़े नाम कभी बेनकाब होंगे? यही सवाल इस केस को बार-बार ट्रेंड कर रहा है. यह भी चर्चा में है कि क्या एपस्टीन ने अकेले अपराध किए?
गिस्लेन मैक्सवेल का क्या है कनेक्शन?
गिस्लेन मैक्सवेल एपस्टीन की करीबी और उसकी सहयोगी और नाबालिग लड़कियों को फंसाने वाली नेटवर्क ऑपरेटर थी. उसे 2021 में दोषी ठहराया गया, लेकिन उसने कई नाम सार्वजनिक नहीं किए. यही कारण है कि लोलिता और एपस्टीन केस अभी खत्म नहीं हुआ.





