इतनी ख़ुशी... मंदिर के सामने बैठकर देख रही थी रिजल्ट, CLAT 2026 की टॉपर गीताली का VIDEO वायरल; कितने घंटे करती थी पढ़ाई?
CLAT 2026 के नतीजों के साथ ही एक भावुक पल पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया. घर के मंदिर के सामने बैठकर रिजल्ट का इंतज़ार कर रही 17 साल की गीताली गुप्ता जैसे ही स्क्रीन पर अपने नंबर देखती हैं, उनकी आंखों से आंसू छलक पड़ते हैं. मेहनत, धैर्य और विश्वास से भरा यह पल कैमरे में कैद हो गया और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
राजस्थान के श्रीगंगानगर की 17 साल की गीताली गुप्ता की एक छोटी-सी वीडियो क्लिप ने पूरे देश का दिल जीत लिया. CLAT 2026 के नतीजों के साथ ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, क्योंकि इसमें सिर्फ एक रैंक नहीं, बल्कि महीनों की मेहनत, संयम और उम्मीदों का इमोशनल पल कैद था.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
गीताली ने इस लॉ एंट्रेंस परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल कर इतिहास रच दिया. दरअसल गीताली मंदिर के सामने बैठ रिजल्ट चेक कर रही थी. जैसे ही पता चला कि उन्होंने टॉप किया है, वह फूट-फूटकर रोने लगी.
मंदिर के सामने बैठकर देखा रिजल्ट
वीडियो में गीताली अपने घर में बने छोटे से मंदिर के सामने फर्श पर बैठी दिख रही हैं. स्क्रीन पर CLAT रिज़ल्ट पेज खुला है और वह बार-बार रिफ्रेश कर रही हैं. चेहरे पर बेचैनी, आंखों में उम्मीद और मन में प्रार्थना, सब कुछ साफ़ झलक रहा है. जैसे ही नंबर स्क्रीन पर आते हैं, कुछ सेकंड के लिए वह यकीन नहीं कर पातीं.
आंसुओं में बदल गई खुशी
जब गीताली को पता चलता है कि उन्होंने 112.75/119 के शानदार स्कोर के साथ देशभर में पहला स्थान हासिल किया है, तो उनकी आंखें भर आती हैं. वह अपने इमोशन्स पर काबू नहीं रख पातीं और खुशी के आंसू छलक पड़ते हैं. उसी पल उनकी मां उन्हें कसकर गले लगा लेती हैं. यह नजारा इतना सच्चा और भावुक था कि जिसने भी वीडियो देखा, वह खुद को उससे जोड़ पाए बिना नहीं रह सका.
सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़
जैसे ही यह वीडियो सामने आई, सोशल मीडिया पर बधाइयों और तारीफों की बाढ़ आ गई. एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा 'उन्होंने कितनी खूबसूरती से उसने मंदिर की ओर इशारा किया... सारी मेहनत के बाद सरेंडर कर दिया. सच में, यह दिल को छू लेने वाला पल था. भगवान आपका भला करे.' वहीं, दूसरे ने कमेंट में कहा ' गीत को ऑल द बेस्ट और LE को भी बधाई.'
कितने घंटे करती थी पढ़ाई?
गीताली की टीचर ज्योति राजपूत के मुताबिक, वह शुरू से ही अपने लक्ष्य को लेकर पूरी तरह फोकस्ड थी. पढ़ाई को लेकर उसकी दिशा साफ थी और उसने रोज़ाना मेहनत को अपनी आदत बना लिया था. स्कूल में चलने वाली स्पेशल क्लास में रोजाना शामिल होना, लगातार मॉक टेस्ट देना और ऑनलाइन पढ़ाई करना गीताली की तैयारी का अहम हिस्सा रहा. गीताली ने तैयारी के दौरान सोशल मीडिया से खुद को दूर रखा, जिससे उसका ध्यान भटकने से बचा. उन्होंने कहा कि उन्हें अच्छी रैंक आने की उम्मीद जरूर थी, लेकिन देश में पहला स्थान हासिल होगा, ऐसा उन्होंने भी कभी नहीं सोचा था.
CLAT 2026: रिकॉर्ड भागीदारी और शानदार नतीजे
CLAT 2026 के नतीजे Consortium of National Law Universities (CNLUs) ने घोषित किए. इस साल परीक्षा में करीब 96% उपस्थिति दर्ज की गई, जो छात्रों की गंभीर तैयारी को दर्शाती है. कुल मिलाकर 92,000 से अधिक उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिनमें अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट दोनों स्तरों पर जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिली.





