1999 क्रिकेट वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ अजय जडेजा की पारी आज भी वनडे इतिहास की सबसे यादगार पारियों में गिनी जाती है. भारत जब 17/4 पर संकट में था और सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और मोहम्मद अजहरुद्दीन पवेलियन लौट चुके थे, तब जडेजा ने मोर्चा संभाला. रॉबिन सिंह के साथ मिलकर उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ी आक्रमण पर करारा प्रहार किया और शानदार शतक जड़ा. यह पारी सिर्फ रन नहीं, बल्कि जज़्बे, साहस और सम्मान की कहानी थी.