Begin typing your search...

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों पर करारा प्रहार, सुकमा में महिला नक्सली समेत तीन मारे गए; 2025 में अब तक 284 माओवादी हुए ढेर

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. गुरुवार को डिस्ट्रिक्ट रिज़र्व गार्ड (DRG) और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए, जिनमें एक महिला नक्सली भी शामिल है. यह कार्रवाई गोलापल्ली थाना क्षेत्र के जंगल-पहाड़ी इलाके में खुफिया सूचना के आधार पर चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान हुई. पुलिस के मुताबिक ऑपरेशन अभी भी जारी है. इस मुठभेड़ के साथ ही वर्ष 2025 में छत्तीसगढ़ में मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़कर 284 हो गई है, जिनमें से सबसे ज्यादा बस्तर संभाग में ढेर किए गए हैं.

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों पर करारा प्रहार, सुकमा में महिला नक्सली समेत तीन मारे गए; 2025 में अब तक 284 माओवादी हुए ढेर
X
( Image Source:  Sora_ AI )

Sukma encounter: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए, जिनमें एक महिला नक्सली भी शामिल है. पुलिस अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

पुलिस के मुताबिक, यह मुठभेड़ गोलापल्ली थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक घने जंगल और पहाड़ी इलाके में उस वक्त हुई, जब डिस्ट्रिक्ट रिज़र्व गार्ड (DRG) की टीम नक्सलियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर सर्च ऑपरेशन पर निकली थी. सुबह के समय अचानक नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभाला.

तीन नक्सलियों के शव बरामद

सुकमा के पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से अब तक तीन नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं. उन्होंने कहा कि इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है और आगे और जानकारी मिलने की संभावना है.

2025 में छत्तीसगढ़ में मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़कर हुई 284

इस ताज़ा मुठभेड़ के साथ ही 2025 में छत्तीसगढ़ में मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़कर 284 हो गई है. इनमें से 255 नक्सली बस्तर संभाग में ढेर किए गए हैं, जिसमें सुकमा, बीजापुर और दंतेवाड़ा जैसे जिले शामिल हैं. इसके अलावा रायपुर संभाग के गरियाबंद जिले में 27 नक्सली मारे गए, जबकि दुर्ग संभाग के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में दो नक्सली मुठभेड़ में ढेर हुए.

नक्सलियों पर बढ़ता जा रहा है दबाव

सुरक्षाबलों की लगातार कार्रवाई से नक्सलियों पर दबाव बढ़ता जा रहा है. यही वजह है कि बस्तर क्षेत्र में उनकी गतिविधियां सीमित होती नजर आ रही हैं.

Chhattisgarh News
अगला लेख