छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो महिला नक्सली ढेर, शव बरामद
गरियाबंद के जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी है तो विशेष सूचना के आधार पर नक्सल विरोधी अभियान शुरू किया गया. जिसके तहत सुरक्षाबलों को कामयाबी हाथ लगी. सुबह मुठभेड़ शुरू हुई और शाम तक रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही. घटनास्थल से दो महिला नक्सलियों के शव बरामद किए गए. बता दें कि पिछले साल अलग-अलग मुठभेड़ों में 219 नक्सली मारे गए थे.

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सोमवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो महिला नक्सली मारी गई. मुठभेड़ में एक कोबरा कमांडो भी मामूली रूप से घायल हो गया है. राज्य के जिला रिजर्व गार्ड, सीआरपीएफ, कोबरा और ओडिशा के विशेष अभियान समूह (SOG) के सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम ने ये अभियान शुरू किया था.
जब पता चला कि गरियाबंद के जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी है तो विशेष सूचना के आधार पर नक्सल विरोधी अभियान शुरू किया गया. जिसके तहत सुरक्षाबलों को कामयाबी हाथ लगी.
ओडिशा की सीमा के जंगलों में हुई मुठभेड़
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ और पड़ोसी ओडिशा की सीमा से लगे मैनपुर क्षेत्र के जंगलों में मुठभेड़ हुई. सुबह मुठभेड़ शुरू हुई और शाम तक रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही. घटनास्थल से दो महिला नक्सलियों के शव बरामद किए गए.
ये भी पढ़ें :किडनैप कर की थी शादी, जेल से आकर की किशोरी की हत्या; हत्यारे को ढूंढ रही फरीदाबाद पुलिस
कोबरा जवान हुआ घायल
गरियाबंद के पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा ने बताया कि कोबरा का एक जवान मामूली गोली लगने से घायल हो गया और उसे इलाज के लिए रायपुर ले जाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई गई है. फिलहाल, ड्रोन के जरिए नक्सलियों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. मुठभेड़ के बाद इलाके में नक्सलियों के छिपे होने की बात कही जा रही है. पूरे क्षेत्र को सील कर नजर रखी जा रही है. बता दें, त्याओं के साथ, छत्तीसगढ़ में इस साल नक्सलियों की मौत की संख्या 28 हो गई है, जबकि पिछले साल अलग-अलग मुठभेड़ों में 219 नक्सली मारे गए थे.
नक्सलियों के खिलाफ कब कब हुई कार्रवाई
* 12 जनवरी को बीजापुर में सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में दो महिलाओं सहित 5 नक्सली ढेर हो गए
* नारायणपुर, दंतेवाड़ा और बीजापुर जिलों की सीमा पर स्थित अबूझमाड़ क्षेत्र में 6 जनवरी से शुरू हुए तीन दिवसीय नक्सल विरोधी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने दो महिलाओं समेत पांच नक्सलियों को मार गिराया
* 9 जनवरी को सुकमा जिले में सुरक्षाबलों के साथ एक मुठभेड़ में 3 नक्सली मारे गए थे
* 3 जनवरी को रायपुर संभाग के गरियाबंद जिले में सुरक्षाकर्मियों के साथ हुई मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर हुआ था
* पुलिस के अनुसार, पिछले साल राज्य में विभिन्न मुठभेड़ों में सुरक्षा बलों ने 219 नक्सलियों को मार गिराया था
* 6 जनवरी को नक्सलियों ने बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों के काफिले को निशाना बनाकर आईईडी विस्फोट किया था, जिसमें एक वाहन में सवार 8 पुलिसकर्मी और चालक की मौत हो गई थी