Begin typing your search...

किडनैप कर की थी शादी, जेल से आकर की किशोरी की हत्या; हत्यारे को ढूंढ रही फरीदाबाद पुलिस

फरीदाबाद में 15 साल की लड़की की हत्या 19 साल के पीछा करने वाले युवक ने की, जिसने पहले उसका अपहरण किया था. घटना उसके पड़ोसी के घर पर हुई. हमले के बाद संदिग्ध भाग गया। लड़की अपनी कपड़ा व्यापारी मां के साथ रहती थी, पुलिस संदिग्ध की तलाश कर रही है और मामले की आगे की जांच कर रही है.

किडनैप कर की थी शादी, जेल से आकर की किशोरी की हत्या; हत्यारे को ढूंढ रही फरीदाबाद पुलिस
X
( Image Source:  Freepik )
कुसुम शर्मा
Edited By: कुसुम शर्मा

Updated on: 20 Jan 2025 5:29 PM IST

फरीदाबाद में 19 साल के लड़के ने 15 साल की लड़की की उसके पड़ोसी के घर में चाकू घोंपकर हत्या कर दी. युवक को पहले भी लड़की का अपहरण करने के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका था. आरोपी पवन डबुआ कॉलोनी में घरेलू सहायिका ममता के घर में घुस गया, जब किशोरी वहां मौजूद थी. बहस के बाद उसने चाकू से उसकी गर्दन और चेहरे पर वार किया. पुलिस ने बताया कि हमले के बाद पवन घर से भाग गया.

डबुआ पुलिस थाने के इंस्पेक्टर मंजीत कुमार ने बताया कि लड़की पड़ोस में रहने वाली अपनी घरेलू सहायिका के घर गई थी. पड़ोसियों ने पवन को खून से सने कपड़ों के साथ घर से निकलते देखा और अंदर जाकर देखा तो लड़की को खून से लथपथ हालत में पाया. उसे सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि लड़की ने स्कूल छोड़ दिया था और वह अपनी मां के साथ रहती थी.

आरोपी ने अपहरण कर की थी शादी

पुलिस के अनुसार, पवन को 20 अप्रैल 2024 को किशोरी का अपहरण कर उससे शादी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. उस समय लड़की की मां ने अपने बयान में आरोप लगाया था कि पवन ने 17 अप्रैल 2024 को अपने दोस्त शोएब की मदद से उसकी बेटी को शादी के बहाने बहलाकर भगा ले गया था. इस मामले में केवल पवन को गिरफ्तार किया गया और उस पर आईपीसी की धारा 363 (अपहरण), 366-ए (नाबालिग लड़की को खरीदना) और 34 (साझा इरादा) के तहत आरोप लगाए गए थे.

परिवार को शिकायत वापस लेने की धमकी

सितंबर 2024 में पवन जमानत पर जेल से रिहा हुआ. मामले की सुनवाई अभी चल रही है. फरीदाबाद पुलिस के प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि लड़की की मां ने आरोप लगाया है कि पवन ने उसकी बेटी की चाकू से हत्या कर दी. उसने यह भी कहा कि आरोपी, उसके छोटे भाई, उसके माता-पिता, दोस्त और उसकी मां ने उसके परिवार को अपहरण की शिकायत वापस लेने की धमकी दी थी. उसकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने शनिवार रात पवन, छोटे भाई, माता-पिता, दोस्त और मां के खिलाफ बीएनएस धारा 103 (1) (हत्या), 351 (3) (आपराधिक धमकी) और 61 (2) (आपराधिक साजिश) के तहत मामला दर्ज किया है.

पुलिस पवन को कर रही तलाश

किशोरी की मां ने हत्या के बाद पवन और उसके परिवार के खिलाफ धमकाने का आरोप लगाया, लेकिन पुलिस ने कहा कि उसने पहले किसी भी धमकी के बारे में उन्हें नहीं बताया. इंस्पेक्टर ने कहा कि आरोपी का परिवार स्क्रैप का कारोबार करता है. उन्होंने दावा किया कि वह एक छात्र है. हमें उसे गिरफ्तार किए जाने के बाद इसकी पुष्टि करनी होगी. हम यह भी पता लगाएंगे कि लड़की अपने घरेलू सहायक के घर क्यों गई, जब वह घर पर नहीं था और आरोपी गिरफ्तारी के बाद ही उसी समय वहां कैसे पहुंचा. पुलिस प्रवक्ता ने यह भी बताया कि अपराध शाखा और पुलिस की टीमों ने पवन को पकड़ने के लिए तलाश शुरू कर दी है.

अगला लेख