Begin typing your search...

ये क्या चुरा ले गए चोर? फरीदाबाद में व्यापारी के घर से ले गए लाखों के बाल, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

फरीदाबाद के दौलताबाद इलाके में एक अजीबोगरीब चोरी हुई, जहां व्यापारी रंजीत मंडल के घर से 7 लाख रुपये कीमत के 150 किलोग्राम बाल और 2.13 लाख रुपये नकद चोरी हो गए. सीसीटीवी में कैद हुई चोरी में 3-4 लोग शामिल थे, जो घर में घुसे और स्टोरेज रूम में सेंध लगाई.

ये क्या चुरा ले गए चोर? फरीदाबाद में व्यापारी के घर से ले गए लाखों के बाल, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
X
( Image Source:  Freepik )
कुसुम शर्मा
Edited By: कुसुम शर्मा

Updated on: 19 Jan 2025 9:17 PM IST

फरीदाबाद के दौलताबाद इलाके में एक अजीबोगरीब चोरी हुई, जहां व्यापारी रंजीत मंडल के घर से 7 लाख रुपये कीमत के 150 किलोग्राम बाल और 2.13 लाख रुपये नकद चोरी हो गए. सीसीटीवी में कैद हुई चोरी में 3-4 लोग शामिल थे, जो घर में घुसे और स्टोरेज रूम में सेंध लगाई.

दरअसल, 14-15 जनवरी की रात को हुई इस असामान्य घटना ने परिवार को सदमे में डाल दिया है. चोरी हुए बालों का वजन करीब 150 किलोग्राम है, जिसे व्यवसायी रंजीत मंडल ने इकट्ठा किया था. वह महिलाओं से बाल खरीदता है और मुनाफे के लिए बेचता है. मूल रूप से पश्चिम बंगाल के रहने वाले रंजीत दौलताबाद में किराए के मकान में रहते हैं और अपने व्यवसाय के लिए इकट्ठा किए गए बालों को स्टोर करने के लिए इस परिसर का इस्तेमाल करते हैं.

कैसे हुई चोरी?

रंजीत की ओर से पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक, चोरी की यह वारदात रात 2-3 बजे के बीच हुई. चोरों ने कथित तौर पर घर में घुसने के लिए सीढ़ियों का इस्तेमाल किया, स्टोरेज रूम का ताला तोड़ा और केश चुरा लिए. इसके साथ ही, वो घर के अंदर एक बैग में रखे 2.13 लाख रुपये नकद भी ले गए. रंजीत ने पुलिस को बताया, "जब चोरी हुई, तो घर में सभी लोग गहरी नींद में सो रहे थे. जब मैं उठा तो देखा कि ताले टूटे हुए थे, नकदी गायब थी और सारे बाल गायब थे. मैं महिलाओं से पुराने बाल खरीदता हूं और उन्हें अच्छे दामों पर बाहर बेचता हूं, लेकिन इस चोरी ने मुझे तबाह कर दिया है."

चोरी में 3-4 लोग शामिल

चोरी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. शुरुआती जांच में पता चला है कि इस अपराध में तीन से चार लोग शामिल थे. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है और अपराधियों की पहचान के लिए स्थानीय निवासियों से पूछताछ कर रही है.

अगला लेख