एक महीने में दूसरी बलोच महिला गायब, कौन हैं Rubina Baloch? जिन्हें बहन के घर से किया गया अगवा
बलोचिस्तान के टुर्बत शहर में 30 वर्षीय लेडी हेल्थ विजिटर रुबीना बलोच को पाकिस्तान की फ्रंटियर कॉर्प्स और मिलिट्री इंटेलिजेंस के जवानों ने कथित रूप से उनके बहन के घर से जबरन उठा लिया. यह घटना एक महीने के भीतर दूसरी बार है, जब किसी बलोच महिला को गायब किया गया है. इससे पहले 24 मई को महजबीन बलोच नाम की युवती भी इसी तरह लापता हुई थी. मानवाधिकार संगठनों ने इसे गंभीर चिंता का विषय बताते हुए रुबीना की तत्काल रिहाई की मांग की है.

Who is Rubina Baloch: पाकिस्तानी सुरक्षा बलों द्वारा बलोचिस्तान की 30 वर्षीय लेडी हेल्थ विज़िटर रुबीना बलोच को सोमवार करीब 4 बजे उनके बहन के घर से अगवा कर लिया गया. यह इस तरह की एक महीने में दूसरी घटना है. इससे पहले एक और बलोच महिला को जबरन गायब किया गया था.
कौन हैं रुबीना बलोच?
रुबीना बलोच केच जिले के गॉरकॉप की रहने वाली हैं. वह अपनी बहन से मिलने उसके घर विदेशी कॉलोनी, टुर्बत गई थीं. इसी दौरान शाम 4 बजे फ्रंटियर कॉर्प्स और मिलिट्री इंटेलिजेंस (MI) के सदस्यों ने उन्हें हिरासत में ले लिया. फिलहाल उनकी लोकेशन अज्ञात है. उनके परिवार को कोई जानकारी नहीं दी गई.
कई संगठनों की घटना पर जताई चिंता
बलोच यकजेंती कमेटी (BYC) ने इस घटना पर 'भारी चिंता' व्यक्त की है, जबकि बलोच विमेंस फोरम ने इसे 'अत्यधिक परेशान करने वाला' करार दिया और तुरंत रिहाई की मांग की. एक बयान में फोरम ने कहा, "यह जानकार बहुत दुख हुआ कि 30 जून को एक और बलूच महिला को तुर्बत की ओवरसीज कॉलोनी से जबरन हिरासत में लिया गया, जबकि वह अपनी बहन के घर पर थी. वह पेश से एक महिला हेल्थ विजिटर है."
29 मई को महजबीन बलोच हुई गायब
इससे पहले 29 मई को 24 वर्षीय महजबीन बलोच, जो पोलियो की मरीज और क़्वेटा की सिविल अस्पताल में छात्रा थीं, को अचानक गायब कर दिया गया था. उनकी भी कोई लोकेशन सामने नहीं आई है.