गार्ड ऑफ ऑनर, 21 तोपों की सलामी... पीएम मोदी का अक्रा एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत; 30 साल बाद कोई प्रधानमंत्री पहुंचा घाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घाना की ऐतिहासिक द्विपक्षीय यात्रा पर पहुंचे, जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर और 21 तोपों की सलामी के साथ भव्य स्वागत मिला. मोदी ने घाना को अफ्रीका में भारत का मूल्यवान मित्र बताया और कहा कि राष्ट्रपति महामा के साथ वार्ता से विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को बल मिलेगा. अक्रा में भारतीय प्रवासियों और बच्चों ने 'हरे राम हरे कृष्ण' मंत्रोच्चारण से उनका स्वागत किया. इस यात्रा के बाद मोदी त्रिनिदाद, अर्जेंटीना, ब्राज़ील और नामीबिया की यात्राओं पर जाएंगे.

PM Modi Ghana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को घाना पहुंचे, जहां उनका राष्ट्रपति जॉन ड्रमानी महामा ने भव्य स्वागत किया. यह पिछले 30 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की घाना की पहली द्विपक्षीय यात्रा है.
अक्रा एयरपोर्ट पर पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर और 21 तोपों की सलामी दी गई. घाना, अफ्रीकी संघ और पश्चिम अफ्रीकी देशों के आर्थिक समुदाय (ECOWAS) का सक्रिय सदस्य है और वैश्विक दक्षिण में भारत का एक अहम रणनीतिक साझेदार भी.
भारतीय प्रवासी समुदाय ने गर्मजोशी से किया पीएम मोदी का स्वागत
अक्रा स्थित होटल में भारतीय प्रवासी समुदाय ने पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान बच्चों ने 'हरे राम हरे कृष्ण' का मंत्र गाकर सांस्कृतिक प्रस्तुति दी.
मोदी ने घाना को बताया अफ्रीका में भारत का 'मूल्यवान मित्र'
प्रधानमंत्री मोदी ने घाना को अफ्रीका में भारत का 'मूल्यवान मित्र' बताते हुए कहा कि राष्ट्रपति महामा के साथ होने वाली वार्ता से द्विपक्षीय सहयोग को विभिन्न क्षेत्रों में बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने यह भी बताया कि 3 जुलाई को उन्हें घाना की संसद को संबोधित करने का गौरव प्राप्त होगा.
BRICS शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे पीएम मोदी
घाना दौरे के बाद पीएम मोदी 3 से 4 जुलाई तक त्रिनिदाद और टोबैगो की यात्रा करेंगे, इसके बाद वे 4-5 जुलाई को अर्जेंटीना जाएंगे, जहां राष्ट्रपति जेवियर मियेली से मुलाकात होगी. 5 से 8 जुलाई तक पीएम मोदी ब्राज़ील के रियो डी जनेरियो में BRICS शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे और अंत में 9 जुलाई को नामीबिया की यात्रा पर रहेंगे, जहां उन्हें राष्ट्रपति नेतुम्बो नांदी-नदाइटवाह ने आमंत्रित किया है.
महत्वपूर्ण कूटनीतिक पहल का हिस्सा है पीएम मोदी की यात्रा
पीएम मोदी की यह यात्रा अफ्रीका, कैरेबियाई देशों और दक्षिण अमेरिका को जोड़ने वाली एक महत्वपूर्ण कूटनीतिक पहल का हिस्सा है. घाना, एक लोकतांत्रिक और स्थिर पश्चिम अफ्रीकी देश, भारत के लिए अफ्रीकी महाद्वीप में एक अहम रणनीतिक साझेदार रहा है। दोनों देशों के बीच दशकों पुराने राजनयिक, व्यापारिक और सांस्कृतिक संबंध हैं.
भारत ने घाना में आईटी, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि और रक्षा जैसे क्षेत्रों में निवेश किया है और तकनीकी सहायता प्रदान की है. यह दौरा खास तौर पर इसलिए ऐतिहासिक है क्योंकि पिछले 30 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली द्विपक्षीय यात्रा है. इस दौरे का उद्देश्य भारत-घाना सहयोग को नए स्तर पर ले जाना है, विशेषकर वैश्विक दक्षिण (Global South) के मंचों पर साझेदारी को मज़बूती देना. साथ ही, यह यात्रा भारतीय प्रवासी समुदाय को भी जोड़ने और भारत की 'वसुधैव कुटुम्बकम' की विदेश नीति को आगे बढ़ाने का अवसर है.