कौन हैं Satyanarayan Nuwal, जिन्होंने अंबानी-अडानी को छोड़ा पीछे? 2025 के पहले 6 महीनों में बढ़ी सबसे ज्यादा संपत्ति
2025 की पहली छमाही में भारतीय उद्योगपति सत्यनारायण नुवाल की संपत्ति में रिकॉर्ड 78.4% की बढ़ोतरी हुई, जिससे उन्होंने अंबानी और अडानी जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया. ब्लूमबर्ग इंडेक्स के अनुसार, उनकी कुल नेटवर्थ अब 7.9 अरब डॉलर हो गई है. डिफेंस और माइनिंग सेक्टर में उनकी कंपनी की जबरदस्त ग्रोथ इसका मुख्य कारण है. शेयर बाजार में कंपनी के स्टॉक्स में भी इस दौरान 80% से ज्यादा की उछाल देखी गई.

Who is Satyanarayan Nuwal: एक भारतीय उद्योगपति ने 2025 की पहली छमाही में कमाई के मामले में सबको चौंका दिया है. जहां दुनिया भर में आर्थिक अस्थिरता बनी रही, वहीं सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया के सह-संस्थापक और अध्यक्ष सत्यनारायण नुवाल की संपत्ति में रिकॉर्ड 78% की वृद्धि दर्ज की गई है. इस उछाल ने उन्हें मुकेश अंबानी और गौतम अडानी जैसे बड़े बिजनेस टाइकून से भी आगे कर दिया.
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, नुवाल की कुल संपत्ति अब 7.9 अरब डॉलर (लगभग ₹66,000 करोड़) हो चुकी है, जो 2025 की पहली छमाही में 78.4% की बढ़ोतरी के साथ दर्ज की गई. नुवाल की संपत्ति 78.4% की दर से बढ़ी, जो कि अंबानी (21.9%) और अडानी (8.5%) से कहीं अधिक है.
कौन हैं सत्यनारायण नुवाल?
Solar Industries India के सह-संस्थापक और अध्यक्ष हैं. इसका मुख्यालय महाराष्ट्र के नागपुर में है. यह कंपनी डिफेंस और माइनिंग सेक्टर के लिए डेटोनेटर, विस्फोटक और गोला-बारूद (ammunition) तैयार करती है.
शेयर मार्केट में सोलर इंडस्ट्रीज का धमाका
- 2023 में शेयरों में 54% की बढ़त
- 2024 में 45% की वृद्धि
- 2025 (अब तक) में करीब 81% का उछाल
- शेयरों की इस तेज़ी ने कंपनी के मार्केट कैप और नुवाल की व्यक्तिगत संपत्ति को नई ऊंचाई तक पहुंचाया है.
2025 में किन अरबपतियों की संपत्ति में कितना इजाफा हुआ?
नाम | संपत्ति में वृद्धि (%) | कुल नेटवर्थ (अरब डॉलर) |
सत्यनारायण नुवाल | 78.4% | 7.9 |
सुनील मित्तल | 27.3% | 30.4 |
लक्ष्मी मित्तल | 26.1% | 24.8 |
राहुल भाटिया | 24.9% | 10.8 |
मुकेश अंबानी | 21.9% | 110.5 |
गौतम अडानी | 8.5% | 85.4 |
सत्यनारायण नुवाल की यह कामयाबी दर्शाती है कि रक्षा और माइनिंग सेक्टर में निवेश करने वाले कारोबारी भी भारत के अरबपति क्लब में सबसे तेज़ी से उभर सकते हैं. शेयर बाज़ार में उनकी कंपनी की जबरदस्त परफॉर्मेंस और ऑर्डर बुक की मजबूती ने उन्हें 2025 की पहली छमाही का सबसे तेज़ी से बढ़ने वाला भारतीय बना दिया है.