Begin typing your search...

'रूस से तेल खरीदना गलत कैसे? यह कोई...', पीटर नवारो का भारत और एक्स पर बड़ा आरोप, एलन मस्क का पलटवार

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी और पूर्व सलाहकार पीटर नवारो ने भारत को लेकर बड़ा आरोप लगाया है. इस पर टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने करारा जवाब देते हुए कहा कि फैक्ट फाइंडिंग कोई नई बात नहीं है. नवारो और मस्क के बीच इस बयानबाजी ने अमेरिका की मौजूदा राजनीति और ग्लोबल इकोनॉमिक हालात को लेकर नए सवाल खड़ कर दिए हैं.

रूस से तेल खरीदना गलत कैसे? यह कोई..., पीटर नवारो का भारत और एक्स पर बड़ा आरोप, एलन मस्क का पलटवार
X
( Image Source:  ANI-Twitter )

अमेरिका में एक बार फिर भारत का जिक्र सुर्खियों में है. ट्रंप के करीबी और पूर्व व्हाइट हाउस सलाहकार पीटर नवारो ने भारत पर गंभीर आरोप लगाते हुए नई बहस छेड़ दी है. इतना ही नहीं, इस बार उन्होंने एक्स को भी अप्रत्यक्ष रूप से निशाने पर लिया है. इस पर एलन मस्क ने तुरंत पलटवार करते हुए कहा कि फैक्ट फाइंडिंग और कम्युनिटी पोस्ट डालना कोई नई बात नहीं है. आप सच्चाई को दबा नहीं सकते.

डोनाल्ड ट्रंप के करीबी पीटर वारो और एलन मस्क के बीच यह बयानबाजी अमेरिका की मौजूदा सियासत और ग्लोबल इकोनॉमिक हालात को लेकर नया सवाल खड़ कर रहा है. हकीकत यह है कि भारत अमेरिका के बीच टैरिफ विवाद को लेकर एक्स द्वारा तथ्य जांच करने के बाद बड़बोले पीटर नवारो फिर भड़क गए हैं.

घरेलू मामलों में हस्तक्षेप का लगाया आरोप

इस बार उन्होंने भारत पर अमेरिका के आंतरिक मामलों में अप्रत्यक्ष रूप हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया है. इसके जवाब में एलन मस्क ने कहा, 'तथ्य जांच कोई अपवाद नहीं.' हम एक्स पर सामुदायिक मत को बढ़ावा देने के लिए ऐसा करते हैं.

व्हाइट हाउस के व्यापार सलाहकार पीटर नवारो ने सोमवार को दावा किया था कि, 'भारतीय विशेष हित' भारत द्वारा रूसी तेल खरीदने के झूठ के जरिए अमेरिकी घरेलू विवाद में हस्तक्षेप करने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसा कर उन्होंने एक तरह से एलन मस्क की भी आलोचना की है. उनकी यह टिप्पणी उस समय आई जब एक्स पर नई दिल्ली द्वारा मास्को से तेल खरीदने के संबंध में नवारो के पोस्ट पर एक फैक्ट फाइंडिंग नोट पोस्ट किया गया.

नवारो ने क्ष पर उठाए सवाल

नवारों ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, "भारतीय विशेष हित भारत द्वारा रूसी तेल खरीदने के झूठ के साथ घरेलू विवाद में हस्तक्षेप करने की कोशिश कर रहे हैं. क्या एक्स को इस बकवास को 'अलग-अलग दृष्टिकोणों' की टिप्पणियों के रूप में प्रस्तुत करना चाहिए?" उन्होंने आगे कहा, "क्या एक्स को नीचे दिए गए जैसे पोस्ट डालने चाहिए, जहां विदेशी हित साफ साफ दिखाई देते हैं. यह घरेलू अमेरिकी अर्थव्यवस्था और राजनीति में हस्तक्षेप करते हैं? एक्स लोगों के पोस्ट में दुष्प्रचार को जगह दे रहा है. यह नोट सिर्फ बकवास है."

कम्युनिटी नोट कोई अपवाद नहीं

इसके जवाब में एलन मस्क ने अपने बयान में कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी और बड़बोले पीटर नवारो के एक्स पोस्ट को लेकर जारी एक कम्युनिटी नोट कोई नई बात नहीं है. उन्होंने आगे कहा, "भारत द्वारा रूस से तेल खरीदना ऊर्जा सुरक्षा के लिए है, सिर्फ मुनाफा के लिए नहीं. यह प्रतिबंधों का उल्लंघन नहीं करता." हालांकि, भारत पर टैरिफ लगाए हैं, जबकि अमेरिका का रूस के साथ सेवाओं के मामले में व्यापार जारी है. अमेरिका रूस से कुछ वस्तुओं का आयात भी कर रहा है. इस लिहाज से भारत को दंडित करना पाखंड है."

उन्होंने आगे कहा, 'सामुदायिक टिप्पणियां योगदानकर्ताओं द्वारा उन पोस्टों में संदर्भ जोड़ने के लिए लिखी जाती हैं, जो भ्रामक हो सकती हैं. जब भिन्न दृष्टिकोण वाले लोग किसी टिप्पणी को उपयोगी बताते हैं, तो उसे जनता के लिए उपलब्ध करा दिए जाते हैं.'

इससे पहले भी पीटर नवारो ने रूस के साथ व्यापारिक संबंधों को लेकर भारत पर बार-बार हमला किया है. उस पर युद्ध से लाभ उठाने और शांति प्रयासों को कमजोर करने का आरोप लगाया है. भारत ने उनकी टिप्पणियों को भ्रामक बताते हुए खारिज कर दिया है और आपसी सम्मान और साझा हितों के आधार पर द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता पर जोर दिया है.

एलन मस्क की इस टिप्पणी पर नवारो ने कहा, 'भारत रूस से सिर्फ मुनाफा कमाने के लिए तेल खरीदता है, यह सही नहीं है. रूस द्वारा यूक्रेन पर आक्रमण करने से पहले उसने कोई तेल नहीं खरीदा था. भारत सरकार की स्पिन मशीन तेजी से आगे बढ़ रही है. यूक्रेनियन को मारना बंद करो. अमेरिकी नौकरियां छीनना बंद करो."

हर नोट्स पब्लिक डोमेन का हिस्सा

वहीं, मस्क ने अपने प्लेटफार्म का बचाव करते हुए कहा कि लोग एक्स पर "मत " डालते हैं. इस प्लेटफॉर्म पर लोग ही कथन तय करते हैं. आप किसी भी तर्क के सभी पक्षों को सुनते हैं. कम्युनिटी नोट्स सभी को सही करता है, यह कोई अपवाद नहीं. नोट्स का डेटा और कोड सार्वजनिक स्रोत हैं.

भारत सच्चाई को बर्दाश्त नहीं कर सकता

एलन मस्क की यह टिप्पणी शुक्रवार को एक पोस्ट के बाद आई है जिसमें नवारो ने कहा, "भारत के सबसे ऊंचे टैरिफ के कारण अमेरिकी नौकरियां खत्म हो रही हैं. भारत सिरर्फ मुनाफे के लिए रूसी तेल खरीदता है. रूसी युद्ध का समर्थन करता है. यूक्रेनियन-रूसी मरते हैं. अमेरिकी करदाताओं को ज्यादा भुगतान करना पड़ता है. भारत सच्चाई को बर्दाश्त नहीं कर सकता."

वर्ल्‍ड न्‍यूजडोनाल्ड ट्रंपएलन मस्क
अगला लेख