मस्जिद में छिपा था पाकिस्तानी कमांडर...भारत से लिया पंगा, अब 'घाव' भरने में लगेंगे इतने महीने
7 मई को हुए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना ने सिर्फ 25 मिनट में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) और पाकिस्तान में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर भारी तबाही मचाई. सेना के मुताबिक, इन हमलों की तीव्रता इतनी ज़बरदस्त थी कि पाकिस्तान की 75वीं इन्फैंट्री ब्रिगेड के कमांडर ने मस्जिद में छिपते हुए अपने सैनिकों से कहा- 'पहले जान बचाओ, दफ्तर बाद में भी खुल सकते हैं.

7 मई को हुए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना ने सिर्फ 25 मिनट में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) और पाकिस्तान में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर भारी तबाही मचाई. सेना के मुताबिक, इन हमलों की तीव्रता इतनी ज़बरदस्त थी कि पाकिस्तान की 75वीं इन्फैंट्री ब्रिगेड के कमांडर ने मस्जिद में छिपते हुए अपने सैनिकों से कहा- 'पहले जान बचाओ, दफ्तर बाद में भी खुल सकते हैं.' यह संवाद भारतीय खुफिया एजेंसियों ने इंटरसेप्ट किया.
भारतीय सेना ने स्पष्ट किया कि इस ऑपरेशन में केवल जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और लश्कर-ए-तैयबा (LeT) जैसे आतंकी संगठनों के ठिकानों को ही निशाना बनाया गया। नागरिक इलाकों पर कोई हमला नहीं हुआ.एक वरिष्ठ चिनार कॉर्प्स अधिकारी के अनुसार, 'लेपा वैली में आतंकियों के तीन अड्डे, एक गोला-बारूद डिपो, फ्यूल स्टोरेज और गन पोस्ट पूरी तरह तबाह कर दिए गए. पाकिस्तान को इन्हें दोबारा खड़ा करने में कम से कम 8 से 12 महीने लगेंगे.
सेना के एक अन्य अधिकारी ने कहा, 'हमारी नीति बिल्कुल साफ है- पाकिस्तान अगर एक बार सीज़फायर तोड़ेगा, तो भारत तीन गुना जवाब देगा. चार दिन चले इस सैन्य अभियान के बाद एक अस्थायी सीज़फायर समझौता हुआ, लेकिन इस दौरान भारत ने पाकिस्तान के कई एयरबेसों को भी भारी नुकसान पहुंचाया और अत्याधुनिक एयर डिफेंस सिस्टम से पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइलों को भी नाकाम किया.