क्या पाकिस्तान में होगा तख्तापलट? शहबाज शरीफ की बात नहीं मान रही सेना, परवेज मुशर्रफ बनने की राह पर असीम मुनीर!
पाकिस्तानी सेना ने सीजफायर का 4 घंटे में ही उल्लंघन कर दिया. उसने श्रीनगर के ऊपर कई ड्रोन अटैक किए, जिन्हें मार गिराया गया. इससे यह अंदेशा जताया जा रहा है कि पाक सरकार की बात सेना नहीं मान रही है. ऐसे में वहां तख्तापलट होने की संभावना बनने लगी है. दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप ने आज अपने सोशल मीडिया ट्रूथ के जरिए भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर होने की बात कही. विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने भी कहा कि पाकिस्तान के डीजीएमओ ने फोन कर सीजफायर पर सहमति जताई. हालांकि, पाक सेना ने फिर से हमला कर सीजफायर का उल्लंघन कर दिया.

भारत और पाकिस्तान के बीच घोषित सीजफायर को अभी चार घंटे ही बीते थे, कि श्रीनगर के ऊपर पाकिस्तानी ड्रोन मंडराते नजर आए. भारतीय सुरक्षा बलों ने इन ड्रोनों को समय रहते मार गिराया, लेकिन यह घटना अपने पीछे कई बड़े सवाल छोड़ गई. जब दोनों देशों की सरकारों ने शांति का रास्ता चुना था, तो सीजफायर का उल्लंघन क्यों हुआ? और वह भी इतनी जल्दी?
सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तानी सेना ने प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ की सहमति को नजरअंदाज़ करते हुए यह कार्रवाई की. यह सीधे तौर पर इशारा करता है कि पाकिस्तान की सेना और सिविल सरकार के बीच गंभीर मतभेद हैं.
क्या पाकिस्तान में होगा तख्तापलट?
हालिया घटनाक्रम के बाद यह अटकलें तेज हो गई हैं कि पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर देश में परवेज मुशर्रफ की तरह तख्तापलट की योजना बना सकते हैं. सीजफायर उल्लंघन और सैन्य गतिविधियों से यह साफ हो रहा है कि पाकिस्तानी सेना शायद सरकार के नियंत्रण में नहीं है. विश्लेषकों का मानना है कि अगर सेना ने सत्ता अपने हाथ में ली, तो पाकिस्तान एक बार फिर सैन्य शासन की ओर बढ़ सकता है. असीम मुनीर की भूमिका पर अब पूरी दुनिया की नजरें टिकी हैं.
परवेज मुशर्रफ ने 1999 में किया था तख्तापलट
पाकिस्तान के इतिहास में परवेज मुशर्रफ ने 1999 में तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ की सरकार को हटाकर तख्तापलट किया था. आज वही घटनाएं दोहराई जाती दिख रही हैं. जनरल असीम मुनीर के नेतृत्व में सेना लगातार सरकार के फैसलों को चुनौती दे रही है. राजनीतिक जानकारों का मानना है कि असीम मुनीर सरकार को कमजोर कर सेना के लिए रास्ता तैयार कर रहे हैं. देश में अफ़वाहें हैं कि सीजफायर सिर्फ एक 'डिप्लोमैटिक मास्क' था, असली खेल आंतरिक सत्ता संघर्ष का है.
पाकिस्तान इस वक्त एक गंभीर राजनीतिक मोड़ पर खड़ा है. एक ओर जनता आर्थिक संकट से जूझ रही है, दूसरी ओर सेना और सरकार के बीच टकराव साफ नजर आ रहा है. अगर जनरल असीम मुनीर ने सचमुच तख्तापलट की योजना बनाई है, तो पाकिस्तान एक बार फिर लोकतंत्र से दूर, सैन्य तानाशाही की ओर लौट सकता है.
श्रीनगर में ड्रोन से हमला
श्रीनगर में पाकिस्तान ने कई ड्रोन हमले किए, जिसे नाकाम कर दिया. एयर डिफेंस सिस्टम ने सभी ड्रोन को हवा में मार गिराया.
ऊधमपुर में भी ड्रोन से हमला
उधमपुर में ब्लैकआउट के बीच भारतीय वायु रक्षा ने पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया. इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें लाल धारियां देखने के साथ विस्फोटों की आवाज सुनी जा सकती है.
उमर अब्दुल्ला पाकिस्तान पर भड़के
सीजफायर का उल्लंघन करने पर पाकिस्तान पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुला बुरी तरह भड़के. उन्होंने कहा-आखिर संघर्ष विराम का क्या हुआ? श्रीनगर में धमाकों की आवाजें सुनी गईं.