नहीं रहे पाकिस्तान के पूर्व पीएम! सोशल मीडिया पर मचा इमरान खान की मौत का हल्ला, जानें क्या है हकीकत
पाकिस्तान के पूर्व इमरान खान की जेल की हत्या करने का दावा सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. हालांकि, यह दावा झूठा प्रतीत होता है. 10 मई 2025 तक की जानकारी के अनुसार, वे जिंदा हैं और अल-क़ादिर ट्रस्ट केस में 14 साल की सजा काट रहे हैं. हालिया रिपोर्टों में उनकी कानूनी लड़ाई और राजनीतिक गतिविधियों का ज़िक्र है, न कि किसी हत्या या हमले का. इसलिए ऐसे संवेदनशील मामलों में बिना पुष्टि के फैलाई गई अफवाहों पर भरोसा नहीं करना चाहिए.

Imran Khan death rumors: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की हत्या को लेकर सोशल मीडिया पर हल्ला मचा हुआ है. दावा किया जा रहा है कि उन्हें पाक की खुफिया एजेंसी ISI ने मौत के घाट उतार दिया. यह भी दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तानी सेना के अंदर भयंकर असंतोष और गुस्सा फूट रहा है. हालांकि, पाकिस्तानी आवाम से यह खबर छिपाई जा रही है. यह दावा विंग कमांडर पुष्कर विजय द्विवेदी ने किया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर यह बात कही.
पुष्कर विजय द्विवेदी ने कहा कि पाकिस्तानी की सरज़मीं पर सबसे बड़ा विश्वासघात हुआ है. इमरान खान की हत्या कर दी गई है. उन्होंने कहा कि विश्वसनीय सूत्रों से बेहद चौंकाने वाली जानकारी मिली है कि इमरान की हत्या की साज़िश ISI के भीतर से ही रची गई है. यह कोई बाहरी हमला नहीं, बल्कि अपने ही सिस्टम के भीतर से उठी एक भयावह चाल बताई जा रही है.
'खुफिया एजेंसी के अंदर जबरदस्त नाराजगी और टूटन की खबरें'
विंग कमांडर ने कहा कि पाकिस्तानी सेना के भीतर कई वरिष्ठ अधिकारी इस घटना को 'राष्ट्र के साथ गद्दारी' का चरम रूप मान रहे हैं. सेना और खुफिया एजेंसी के अंदर जबरदस्त नाराजगी और टूटन की खबरें आ रही हैं. अभी तक इस जानकारी को आम जनता से छुपाया गया है- क्योंकि सरकार जानती है कि यदि यह सच्चाई बाहर आई, तो पाकिस्तान सड़कों पर सुलग उठेगा.
ये भी पढ़ें :Ceasefire से पहले PM Modi की Pakistan को लास्ट वार्निंग! जानिए क्या होता है Act Of War?
'आवाज़ उठाओ - या हमेशा के लिए खामोश रह जाओ'
पुष्कर द्विवेदी ने कहा कि सोचिए , जिस नेता को आप 'न्याय और बदलाव' की उम्मीद मानते थे, क्या उसकी चुपचाप हत्या कर दी गई है? क्या जनता के विश्वास की हत्या भी इसी साज़िश के साथ हुई? पाकिस्तानी भाइयों और बहनों, अब समय है आंखें खोलने का. कब तक आप एक ऐसी व्यवस्था के गुलाम बने रहेंगे जो अपने ही नायक को मिटा देती है? जागो, सवाल करो, आवाज़ उठाओ - या हमेशा के लिए खामोश रह जाओ.
क्या सच में इमरान खान की मौत हो गई है?
विंग कमांडर पुष्कर विजय द्विवेदी के X पर किए गए पोस्ट के बारे में जब एक यूजर ने Grok से पूछा कि क्या वाकई इमरान खान की हत्या कर दी गई है.... इस पर ग्रोक ने जवाब दिया- यह दावा कि इमरान खान की हत्या ISI ने की है, झूठा प्रतीत होता है. 10 मई 2025 तक की विश्वसनीय सूत्रों, जैसे- विकिपीडिया, अल जज़ीरा और BBC की रिपोर्ट के अनुसार, इमरान खान जिंदा हैं और जेल में बंद हैं, जहां वह अल-कादिर ट्रस्ट केस में 14 साल की सजा काट रहे हैं. उनकी गिरफ्तारी अगस्त 2023 से शुरू हुई और वह तोशाखाना मामले में भी दोषी पाए गए
Grok ने कहा कि हाल की खबरों में इमरान खान के ongoing कानूनी मामलों और राजनीतिक गतिविधियों पर चर्चा हो रही है, हत्या या हमले का कोई ज़िक्र नहीं है. जिस पोस्ट में हत्या का दावा किया गया है, उसमें खुद लिखा है -पुष्टि प्रतीक्षित है... लेकिन किसी भी विश्वसनीय समाचार स्रोत ने इस दावे की पुष्टि नहीं की है. ऐसे संवेदनशील मामलों में झूठी जानकारी फैलाने से बचना चाहिए और केवल भरोसेमंद व सत्यापित स्रोतों से ही अपडेट लेना सबसे उचित होता है. इमरान खान के स्वास्थ्य को लेकर उनकी बहन ने भी फरवरी 2025 में बीमारी की खबरों का खंडन किया था.