Begin typing your search...

पाकिस्‍तान का लेफ्टिनेंट जनरल आंख मारे! आर्मी स्पोक्सपर्सन ने महिला पत्रकार को मारी आंख, सोशल मीडिया पर मीम्‍स की बाढ़

पाकिस्तान में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ISPR प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी का महिला पत्रकार को आंख मारने वाला वीडियो वायरल हो गया, जिससे सोशल मीडिया पर मीम्स और तंज की बाढ़ आ गई. पत्रकार ने इमरान खान पर लगे आरोपों पर सवाल पूछा था, जिसके बाद जनरल चौधरी ने खान को “जहनी मरीज” कहा और पत्रकार को झपकी मार दी.

पाकिस्‍तान का लेफ्टिनेंट जनरल आंख मारे! आर्मी स्पोक्सपर्सन ने महिला पत्रकार को मारी आंख, सोशल मीडिया पर मीम्‍स की बाढ़
X
( Image Source:  X/@elitepredatorss )
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Published on: 10 Dec 2025 9:15 AM

भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है - और वो भी किसी राजनीतिक बयान से नहीं, बल्कि एक झपकी से! जी हां, पाकिस्तानी आर्मी के ISPR प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक महिला पत्रकार को आंख मारते कैमरे में कैद हो गए. उसके बाद जो हुआ, वो पाकिस्तान की राजनीति और सोशल मीडिया - दोनों की ‘इज्जत’ लेने के लिए काफी था.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

दरअसल, पत्रकार अब्सा कोमान ने इमरान खान पर लगे तमाम आरोपों पर सवाल पूछा - “नेशनल सिक्योरिटी थ्रेट, एंटी-स्टेट, और दिल्ली के हाथों में खेलने वाला… ये सब अलग कैसे है? आगे कोई नई डेवलपमेंट होनी चाहिए क्या?” इस पर जनरल चौधरी ने पहले तो बड़ा ‘ज्ञान’ दिया और बोले - “और एक चौथा जोड़ लें… वो जहनी मरीज (मानसिक मरीज) भी हैं.”

सोशल मीडिया पर मीम्‍स की बाढ़

बस, इतना कहते ही जनरल साहब ने मुस्कुराकर पत्रकार को आंख मार दी - और यही आंख मारना पाकिस्तान में हज़ारों मीम्स की जननी बन गया. सोशल मीडिया पर लोगों ने देश की हालत पर तंज कसते हुए लिखा - “कैमरा ऑन है, फिर भी ऐसी हरकत… पाकिस्तान में डेमोक्रेसी खत्म, अब सिर्फ़ ड्रामा बचा है.” एक यूज़र ने तो इसे “पूरे मुल्क का मीम” करार दे दिया.

वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया भड़क उठा. लोग हैरान भी थे और मजाक भी बना रहे थे.

एक यूज़र ने लिखा, “कैमरे के सामने इतनी हिम्मत… पाकिस्तान में डेमोक्रेसी खत्म, अब सिर्फ़ ड्रामा बचा है.”

दूसरे ने तंज कसा, “अरे बॉस, प्रेस कॉन्फ्रेंस है या फ्लर्ट कॉन्फ्रेंस?”

तीसरे ने तो पाकिस्तान की तकदीर पर ही सवाल उठा दिया, “A meme of a nation.”

पाकिस्तान में पहले ही राजनीतिक सर्कस चल रहा है, ऊपर से सेना का प्रवक्ता ऑन-कैमरा आंख मार दे… बस फिर क्या! मीम, रील्स, और जोक की लाइन लग गई. कई यूज़र्स ने मजाक में पूछा - “क्या ISPR का नया स्लोगन है: ‘Wink for the Nation’?”

इमरान खान पर बरसे सेना के प्रवक्‍ता

लेकिन असली मजा तो तब आया जब खुद जनरल चौधरी ने अगले दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस में इमरान खान पर और भी तीर चलाने शुरू कर दिए. नाम लिए बिना उन्हें ‘narcissist’ कहा और आरोप लगाया कि जेल में बैठे-बैठे खान ऐसे लोग बुला रहे हैं जो बाहर आकर सेना के खिलाफ जहर घोलें. उन्होंने कहा- “हम किसी को भी फौज और जनता के बीच दीवार खड़ी करने नहीं देंगे. संविधान में अधिकार हैं, लेकिन कुछ सीमाएं भी हैं… और वो सीमा है नेशनल सिक्योरिटी!”

यहीं नहीं रुके - उन्होंने पुराना आरोप भी दोहराया कि 9 मई 2023 के फौजी ठिकानों पर हमले की साज़िश इमरान खान ने ही की थी. “क्या वो शख्स वही नहीं जिसने सेना मुख्यालय पर हमला करवाया?” चौधरी ने पूछा. अब सच क्या है, झूठ क्या है - ये तो पाकिस्तान में खुद पाकिस्तान भी नहीं समझ सकता.

बता दें कि कुछ दिन पहले इमरान खान ने जेल से ही X पर पोस्ट कर जनरल मुनीर (यानी सेना प्रमुख) को ‘mentally unstable’ कह दिया था और उन पर पाकिस्तान के संविधान को बरबाद करने का आरोप लगाया था.

वायरलपाकिस्तान
अगला लेख