Begin typing your search...

सही सलामत हैं इमरान खान, आदियाला जेल में बहन उज्मा ने की मुलाकात, बोलीं- उन्हें किसी से बात नहीं करने दिया जा रहा है

आदियाला जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की सही सलामत हैं. उनकी सेहत ठीक है. बहन उज्मा ने जेल में अपने भाई इमरान खान से मुलाकात की. उज्मा ने कहा कि जेल में इमरान को परेशान किया जा रहा है. उन्हें किसी से बात नहीं करने दिया जा रहा है. वह बहुत गुस्से में हैं. इमरान और उज्मा की करीब 20 मिनट मुलाकात हुई. इससे पहले इमरान को लेकर कई तरह की खबरें चल रही थीं.

सही सलामत हैं इमरान खान, आदियाला जेल में बहन उज्मा ने की मुलाकात, बोलीं- उन्हें किसी से बात नहीं करने दिया जा रहा है
X
( Image Source:  X/@awanmaham_ )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Updated on: 2 Dec 2025 6:50 PM IST

आदियाला जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की सही सलामत हैं. उनकी सेहत ठीक है. बहन उज्मा ने जेल में अपने भाई इमरान खान से मुलाकात की. उज्मा ने कहा कि जेल में इमरान को परेशान किया जा रहा है. उन्हें किसी से बात नहीं करने दिया जा रहा है. वह बहुत गुस्से में हैं. इमरान और उज्मा की करीब 20 मिनट मुलाकात हुई. इससे पहले इमरान को लेकर कई तरह की खबरें चल रही थीं.

इससे पहले, इमरान की सेहत को लेकर लगातार फैल रही अफवाहों और उनके परिवार द्वारा जिंदा होने का सबूत मांगे जाने के बीच मंगलवार को अदियाला जेल प्रशासन ने उनकी बहन उज्मा खानम को विशेष अनुमति देते हुए मुलाकात की इजाजत दे दी. यह कदम उस समय आया है जब सोशल मीडिया और राजनीतिक हलकों में इमरान खान की स्थिति को लेकर असमंजस और चिंता तेज हो गई है.

उज्मा खानम के जेल में प्रवेश करने के दौरान उनके साथ आए पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के सैकड़ों समर्थक जेल परिसर के बाहर इकट्ठा हो गए. PTI का आरोप है कि पिछले कई सप्ताहों से न केवल वरिष्ठ नेताओं बल्कि खान के परिवार को भी उनसे मिलने से रोका गया, जिससे उनकी सेहत और सुरक्षा को लेकर आशंकाएं और गहरी हो गईं.

PTI ने लगाया था आरोप

इस्लामाबाद हाई कोर्ट और अदियाला जेल के बाहर PTI द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शनों में पार्टी ने दावा किया कि कई हफ्तों से किसी भी परिवार सदस्य को मुलाकात की अनुमति नहीं दी गई. पार्टी का कहना है कि यह प्रतिबंध संदेह पैदा करता है और पारदर्शिता की कमी गंभीर सवाल खड़े करती है.

पिछले सप्ताह, इमरान खान के बेटे कासिम खान और उनकी बहन ने सार्वजनिक रूप से कहा था कि उन्हें यह साबित किया जाए कि खान जिंदा और सुरक्षित हैं. कासिम खान के अनुसार,"पिछले छह हफ़्तों से पिता को मौत की कोठरी में एकांत कारावास में रखा गया है. ना कोई कॉल, ना कोई मुलाक़ात और ना ही उनके जीवित होने का कोई प्रमाण मिला है."

अदालत के आदेश के बावजूद मुलाकात नहीं

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अदालत के आदेश के बावजूद इमरान खान की बहनों को उनसे मिलने की इजाजत नहीं दी गई, जिसके बाद उनकी मृत्यु को लेकर अफवाहें अचानक तेज हो गईं. खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री सोहेल अफरीदी ने दावा किया कि 27 अक्टूबर से अब तक किसी को भी इमरान खान या उनकी पत्नी बुशरा बीबी से मिलने की अनुमति नहीं दी गई है.

जेल प्रशासन का दावा

अदियाला जेल के अधिकारियों ने इन तमाम दावों को खारिज करते हुए कहा कि इमरान खान का स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है और उन्हें नियमित मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. फिर भी मुलाकातों पर प्रतिबंध ने हालात को और संदिग्ध बना दिया है.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख