Begin typing your search...

पाकिस्तान की घोर बेइज्जती! अमेरिका ने एयरपोर्ट से ही टॉप डिप्लोमेट को भेजा वापस

पाकिस्तान की इंटरनेशनल लेवल पर बड़ी बेइज्जती हुई है. उसके टॉप डिप्लोमेट को अमेरिका ने एयरपोर्ट से ही वापस भेजा दिया. हालांकि, उनके पास वैध अमेरिकी वीजा और सभी आवश्यक यात्रा दस्तावेज मौजूद थे. यह वाकया तुर्कमेनिस्तान में राजदूत केके अहसान वगान के साथ हुआ. यह घटना तब हुई, जब वगान निजी यात्रा पर लॉस एंजिल्स पहुंचे थे.

पाकिस्तान की घोर बेइज्जती! अमेरिका ने एयरपोर्ट से ही टॉप डिप्लोमेट को भेजा वापस
X
( Image Source:  X )

Pakistan Ambassador KK Ahsan Wagan Denied US Entry: तुर्कमेनिस्तान में पाकिस्तान के राजदूत, के.के. अहसान वगान को अमेरिका में प्रवेश से वंचित कर दिया गया और लॉस एंजिल्स एयरपोर्ट से वापस भेज दिया गया. यह घटना तब हुई, जब वगान निजी यात्रा पर लॉस एंजिल्स पहुंचे थे. हालांकि, उनके पास वैध अमेरिकी वीजा और सभी आवश्यक यात्रा दस्तावेज मौजूद थे. अमेरिकी आव्रजन अधिकारियों ने उन्हें एयरपोर्ट पर रोककर वापस भेज दिया, लेकिन इस फैसले के पीछे की वजह का खुलासा नहीं किया गया.

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की है कि आव्रजन संबंधी आपत्तियों के कारण वगान को निर्वासित किया गया. विदेश मंत्री इशाक डार और विदेश सचिव अमीना बलोच को इस घटना की जानकारी दी गई है. लॉस एंजिल्स में पाकिस्तानी वाणिज्य दूतावास को मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं.

अनुभवी राजनयिक हैं अहसान वगान

के.के. अहसान वगान एक अनुभवी राजनयिक हैं, जिन्होंने काठमांडू में पाकिस्तानी दूतावास में द्वितीय सचिव, लॉस एंजिल्स में उप महावाणिज्यदूत, मस्कट में राजदूत और नाइजर में पाकिस्तानी दूतावास में विभिन्न पदों पर कार्य किया है. यह घटना ऐसे समय में हुई है जब अमेरिकी प्रशासन आव्रजन नियमों को कड़ा कर रहा है, जिससे राजनयिक संबंधों में तनाव की संभावना बढ़ गई है.

छुट्टी पर लॉस एंजिल्स जा रहे थे वगान

द न्यूज़ की एक रिपोर्ट के अनुसार, के.के. अहसन वगान छुट्टी पर लॉस एंजिल्स जा रहे थे, लेकिन अमेरिकी आव्रजन अधिकारियों ने उन्हें प्रवेश की अनुमति नहीं दी. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी के मुताबिक, राजदूत के.के. वगान को अमेरिका से निर्वासित कर दिया गया. उनके खिलाफ एक आव्रजन आपत्ति थी. वगान को इस्लामाबाद वापस बुलाया जा सकता है ताकि वे इस मामले पर स्पष्टीकरण दें।

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख