Begin typing your search...

कभी थे खाने के लाले, छोटी उम्र में हुईं फिजिकल अब्यूज का शिकार, Oprah Winfrey का सफर नहीं था आसान

आज दुनिया की सबसे ताकतवर महिला ओपरा विन्फ्रे कभी जिंदगी के सबसे बुरे हालात से जूझ चुकी हैं. एक समय था जब उनके पास खाना तक नहीं होता है. इतना ही नहीं, इसके लिए उन्होंने चोरी भी की. महज 13 साल की उम्र में वह घर से भाग गईं.

कभी थे खाने के लाले, छोटी उम्र में हुईं फिजिकल अब्यूज का शिकार, Oprah Winfrey का सफर नहीं था आसान
X
( Image Source:  Instagram/oprah )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 29 Jan 2025 7:10 AM IST

ओपरा विन्फ्रे द ओपरा विन्फ्रे टॉक शो के लिए फेमस हैं. उनका यह शो 25 साल चला. होस्ट होने के अलावा, वह सोशल एक्टिविस्ट, एक्ट्रेस और इंटरप्रेन्योर हैं, लेकिन उनका यह सफर इतना आसान नहीं था. एक समय था, जब उनके खाने तक के लाले पड़े हुए थे.

ओपरा अमेरिका के मिसिसिपी की रहने वाली हैं. उनका नाम बुक ऑफ रूथ से इंस्पायर्ड है, जिनका असली नाम ओरपा था, लेकिन लोग उन्हें ओपरा कहने लगे. इसलिए उनका नाम ओरपा से ओपरा हो गया.

कभी थे खाने के लाले

ओपरा की मां ने उन्हें कुछ समय तक पाला, लेकिन आर्थिक स्थिती खराब होने के कारण उन्होंने अपनी बेटी को नानी के घर बड़ा होने के लिए छोड़ दिया, लेकिन हाय रे किस्मत. नानी के घर भी उन्हें बुरे दिन ही देखने को मिले. जहां वह तन ढंकने के लिए आलू के बोर पहनने को मजबूर थी. इतना ही नहीं, घर के हालात इतने खराब थे कि उन्हें लोगों का फेंका हुआ खाना खाना पड़ता था.

जब दर बदर भटकने के बावजूद भी उन्हें कुछ नहीं मिलता, तो ऐसे में ओपरा ने चोरी भी की. कुछ साल बाद जब नानी की तबियत बिगड़ने लगे, तो वह दोबारा अपनी मां के पास वापस चली गईं.

हुईं फिजिकल अब्यूज का शिकार

ओपरा की मां नौकरानी का काम करती थी. इसके चलते उन्हें दिन भर घर से बाहर रहना पड़ता था. इस कारण से वह अपनी मां के घर में अकेलापन महसूस करती थीं. इतना ही नहीं, घर पर अकेले होने के कारण कई बार उनके साथ शारीरिक शोषण हुआ, लेकिन वह किसी को इस बात का जिक्र नहीं कर पाईं. 13 साल की उम्र में इन सभी चीजों से परेशान ओपरा एक दिन घर छोड़कर भाग गईं.

13 साल की उम्र में हुई प्रेग्नेंट

ओपरा के घर से भगाने के दौरान वह प्रेग्नेंट थी, लेकिन उनकी उम्र कम थी. इसके कारण बच्चा बच नहीं सका.कुछ समय बाद ओपरा की मां ने उन्हें ढूंढ लिया और घर पास ले आईं. जहां उन्होंने ओपरा का एडमिशन स्कूल में करवाया. स्कूल में पढ़ रहे अमीर बच्चों को देख ओपरा उनके जैसा बनने की कोशिश करती थी. इसके लिए वह घर से पैसे भी चुराया करती थीं. उनकी इन हरकतों से परेशान होकर उनकी मां ने ओपरा को सौतेला पिता के पास भेज दिया और इस एक कदम ने ओपरा की जिंदगी बदल दी.

पिता ने दिया साथ

ओपरा के सौतेले पिता बेहद अच्छे थे. उन्होंने ओपरा को स्कूल भेजा. जहां उन्हें टेनेसी स्टेट यूनिवर्सिटी में स्कॉलरशिप मिली. इसके बाद उन्होंने स्पीच कम्युनिकेशन की पढ़ाई की. इस दौरान ही उन्हें मैरीलैंड के फेमस न्यूज चैनल में नौकरी मिली. जहां उन्होंने नौकरी के लिए पढ़ाई छोड़ दी थी, लेकिन उन्होंने जॉब से निकाल दिया गया, क्योंकि वह अक्सर न्यूज पढ़ते हुए इमोशनल हो जाती थीं.

इस शो ने बदली किस्मत

1986 उनके जीवन का वह साल था, जब ओपरा की जिंदगी ने नया मोड़ लिया. 1986 में उन्होंने अपने शो द ओपरा विन्फ्रे शुरू किया. यह टॉक शो लगभग 25 साल चला, जिसमें हर मुद्दे पर चर्चा होती थी. 2016 की एक रिपोर्ट के अनुसार ओपरा सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाली एक्ट्रेस में से एक हैं.

अगला लेख