म्यूजिक से है प्यार लेकिन राजनीति से दूरी, कहानी Justin Trudeau के बेटे Xavier की
Xavier Trudeau: पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के बेटे जेवियर ट्रूडो ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपना एक सॉन्ग का वीडियो शेयर किया है. जो कि 21 फरवरी को रिलीज हो सकता है. लोग उनकी बहुत तारीफ कर रहे हैं और भविष्य के लिए बधाई दी है. उन्हें अपने पिता जस्टिन ट्रूडो के साथ कई बार कार्यक्रम में देखा गया है. वह अक्सर स्पोर्ट्स और कला से प्रोग्राम में शामिल होते हैं.

Who Is Xavier Trudeau: कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो पिछले कुछ समय अपने इस्तीफे को लेकर चर्चा में रहे. उन्हें अपने फैसलों को लेकर राजनीतिक आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. अब उनका बेटा जेवियर ट्रूडो (17) सुर्खियों में बने हुए हैं. जेवियर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर कर अपना आर एंड बी करियर लॉन्च किया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो में जेवियर ट्रूडो को हुडी पहने हुए ओटावा की सड़कों पर घूमते हुए दिखाया गया है. उनका सॉन्ग "टिल द नाइट्स डन" 21 फरवरी को रिलीज हो सकता है. ट्रूडो जूनियर गाना गा रहे हैं कि "हम एक रोल बना सकते हैं, हम एक जला सकते हैं." यूजर ने लिखा, "एक गाना बनाने के लिए बधाई, उम्मीद है कि आप सफल होंगे." लोग उनकी बहुत तारीफ कर रहे हैं और भविष्य के लिए बधाई दी है.
कौन हैं Xavier Trudeau?
रिपोर्ट के मुताबिक, जेवियर ट्रूडो का जन्म 18 अक्टूबर 2007 को कनाडा के मॉन्ट्रियल में हुआ था. उन्हें अपने पिता जस्टिन ट्रूडो के साथ कई बार कार्यक्रम में देखा गया है. वह अक्सर स्पोर्ट्स और कला से प्रोग्राम में शामिल होते हैं. उन्होंने ओटावा के रॉकस्लिफ पार्क पब्लिक स्कूल में पढ़ाई की है.
जस्टिन ट्रूडो की फैमिली
जस्टिन ट्रूडो और उनकी पत्नी ने साल 2023 में तलाक की जानकारी दी थी. इन दोनों की शादी मई 2005 में हुई थी. दोनों के तीन बच्चे हैं. ट्रूडो ने अपने एक बयान में बताया था कि वह और उनकी एक्स वाइफ बच्चों की परवरिश के लिए एक साथ हैं. बता दें कि बीते कुछ दिनों ट्रूडो को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा. उन्होंने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा तो दिया साथ ही पार्टी के नेता पद को भी छोड़ दिया.
भारत से बढ़ रही ट्रूडो की नफरत
जस्टिन ट्रूडो के पीएम और लिबरल पार्टी के चीफ के पद से इस्तीफा देने के बाद अगला पीएम चुनने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस रेस में कई भारतीयों का नाम भी शामिल हैं. इनमें सांसद चंद्र आर्या भी शामिल हैं. लेकिन उन्हें पीएम इलेक्शन की रेस से बाहर करने की तैयार चल रही है. उन्होंने चुनाव में निष्पक्षता को लेकर सवाल उठाए हैं.