Begin typing your search...

ये हसीना 24 घंटे में 100 मर्दों के साथ बनाना चाहती थी यौन संबंध, फिर पुलिस ने कर दिया कुछ ऐसा

तुर्की की एक महिला, एज्रा वंदन (जिन्हें अजरा अय वंदन भी कहा जाता है), जिसने सोशल मीडिया पर एक घोषणा की थी. उन्होंने बताया कि 'वह 24 घंटे में 100 पुरुषों के साथ संबंध बनाने की योजना बना रही हैं'. उनकी इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा दिया. इसके बाद, एज्रा को तुर्की की राजधानी इस्तांबुल में गिरफ्तार कर लिया गया.

ये हसीना 24 घंटे में 100 मर्दों के साथ बनाना चाहती थी यौन संबंध, फिर पुलिस ने कर दिया कुछ ऐसा
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Published on: 27 Jan 2025 2:34 PM

OnlyFans Model Ezra Vandan Arrested: आजकल लोग किसी भी घटना या योजना को सोशल मीडिया पर साझा करना जरूरी समझते हैं. यह ट्रेंड किसी की जिंदगी की झलकियों को दुनिया के सामने लाने का माध्यम बन गया है. इसी सिलसिले में सोशल मीडिया से जुड़ी एक अनोखी खबर तुर्की से सामने आई है. तुर्की की एक महिला, एज्रा वंदन (जिन्हें अजरा अय वंदन भी कहा जाता है), जिसने सोशल मीडिया पर एक घोषणा की थी. उन्होंने बताया कि 'वह 24 घंटे में 100 पुरुषों के साथ संबंध बनाने की योजना बना रही हैं'. उनकी इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा दिया. इसके बाद, एज्रा को तुर्की की राजधानी इस्तांबुल में गिरफ्तार कर लिया गया.

100 मर्दों के साथ सोना चाहती थी एज्रा वंदन

23 वर्षीय इस युवती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर एक विवादित पोस्ट साझा की, जिसमें उसने लिखा, 'मेरा लक्ष्य पहले तुर्की का रिकॉर्ड तोड़ना है और फिर दुनिया का रिकॉर्ड तोड़ना है.' इस पोस्ट के साथ उसने अपनी एक तस्वीर भी साझा की, जिसमें वह लाल अधोवस्त्र पहने बिस्तर पर बैठी नजर आ रही है. युवती ने आगे लिखा, 'मैं 24 घंटे में 100 पुरुषों के साथ शुरुआत करने जा रही हूं. हम जल्द ही अपनी टीम के साथ आवेदन और विवरण संपादित करेंगे और उन्हें आपको भेज देंगे.'

पुलिस ने किया गिरफ्तार

उनके इस एलान के बाद इस्तांबुल सिक्योरिटी ब्रॉंच निदेशालय के नैतिकता ब्यूरो ने तुंरत उनके बयान पर ध्यान दिया और जांच शूरू की. जिसके बाद उन्होंने मॉडल को हिरासत में ले लिया. उन्हें अताशोहिर अस्पताल से गिरफ्तार कर लिया गया है. जहां वह कॉस्मेटिक सर्जरी करवाने गई थी. उनकी गिरफ्तारी का एक फुटेज सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया गया था जिसमें एज्रा वंदन को दो महिला अधिकारियों के साथ अस्पताल से बाहर निकलते हुए देखा गया था, जो उनकी कलाई को उनकी पीठ के पीछे बांधकर उन्हें ले जा रही थीं.

इस्तांबुल की 6वीं क्रिमिनल जजशिप ऑफ पीस में कोर्ट की सुनवाई के दौरान अधिकारियों ने एज्रा वंदन पर 'नैतिक मूल्यों को नुकसान पहुंचाने' और "समाज को भड़काने" के आरोप लगाए. इसके लिए उनकी जेल की सजा की मांग की गई. हालांकि, वंदन ने अपने बचाव में कहा कि वह "न्याय के लायक नहीं है.

यह मामला उस समय चर्चा में आया है जब वयस्क कलाकारों द्वारा इसी तरह के रिकॉर्ड बनाने की कोशिशें बढ़ रही हैं। इससे पहले बोनी ब्लू ने अंतरराष्ट्रीय सुर्खियां बटोरी थीं, जब उन्होंने एक ही सत्र में 150 कॉलेज छात्रों के साथ खुद को फिल्माया. इसके अलावा, एक ओनलीफैंस मॉडल, लिली फिलिप्स, तब वायरल हुई थीं, जब एक यूट्यूब डॉक्यूमेंट्री में उन्हें एक दिन में 101 पुरुषों के साथ सोने के बाद अपनी भावनात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए दिखाया गया था.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख