Begin typing your search...

2 हजार मर्दों के साथ सोने और खुद को कांच के बक्से में बंद करने वाली थी OnlyFans मॉडल Bonnie Blue, अब शो किया कैंसिल

एक टिकटॉक वीडियो में बोनी ब्लू ने पेटिंग ज़ू चैलेंज को कैंसिल करने की बात कही. उन्होंने कहा कि ' पेटिंग ज़ू को बंद करना पड़ रहा है, लेकिन मैं इसे कुछ और बेहतर से बदल रही हूं. अब वो 14 जून को एक अब तक का सबसे पागलपन भरा लाइवस्ट्रीम लेकर आने वाली है.

2 हजार मर्दों के साथ सोने और खुद को कांच के बक्से में बंद करने वाली थी OnlyFans मॉडल Bonnie Blue, अब शो किया कैंसिल
X
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 10 Jun 2025 1:29 PM IST

ऑनलाइन अडल्ट कंटेंट की दुनिया में बोनी ब्लू का नाम अक्सर चर्चा में रहता है. लेकिन इस बार उनके एक प्लान ने उन्हें सीधा कॉन्ट्रोवर्सी में डाल दिया. इतना ही नहीं, इसके कारण वह बैन भी हो गई है. बोनी ने 15 जून को होने वाले एक बेहद बोल्ड प्रोग्राम का एलान किया था, जिसका नाम 'पेटिंग ज़ू' चैलेंज था. इसमें वह 2 हजार मर्दों के साथ सेक्स करने वाली थी.

यह इवेंट एक 24 घंटे का अडल्ट लाइव परफॉर्मेंस होने वाला था, जिसमें बोनी को एक कांच के बक्से में बंद किया जाना था और दर्शकों को न सिर्फ इसे देखने, बल्कि इसमें पार्टिसिपेट करने के लिए मोटिवेट किया गया. इसके बाद सोशल मीडिया पर बोनी को जमकर ट्रोल किया गया.

सोशल मीडिया पर भड़का गुस्सा

जैसे ही इस स्टंट के बारे में लोगों को पता चलता. टिक टॉक समेत कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगों ने बोनी को ट्रोल करना शुरू कर दिया. जहां एक यूजर ने सवाल उठाया कि 'ये कैसे कानूनी है?, तो किसी ने लिखा 'उसे चोट लग जाएगी, ये पागलपन है.'कई लोगों ने इस इवेंट को खतरे से भरा और अमानवीय बताया और इसे बंद करने की मांग की. बात इतनी ज्यादा बढ़ गई कि बोनी को खुद सामने आकर सफाई देनी पड़ी.

बोनी ने लिया यू-टर्न

एक टिकटॉक वीडियो में बोनी ब्लू ने पेटिंग ज़ू चैलेंज को कैंसिल करने की बात कही. उन्होंने कहा कि ' पेटिंग ज़ू को बंद करना पड़ रहा है, लेकिन मैं इसे कुछ और बेहतर से बदल रही हूं. अब वो 14 जून को एक अब तक का सबसे पागलपन भरा लाइवस्ट्रीम लेकर आने वाली है.

OnlyFans से हुई बैन

जैसे ही विवाद गहराया एक और बड़ी खबर सामने आई. बोनी ब्लू को OnlyFans से बैन कर दिया गया है. द सन की एक रिपोर्ट के अनुसार, बोनी प्लेटफ़ॉर्म की पॉलिसी का लगातार तोड़ रही हैं. बोनी का दावा था कि वह हर महीने OnlyFans से 600,000 पाउंड कमा रही थीं. इनमें से सबसे चर्चित 24 घंटे में 1,057 पुरुषों के साथ यौन संबंध बनाने का दावा था.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख