Begin typing your search...

'हम शादी करने वाले थे', महिला ने OnlyFans स्टार Bonnie Blue और बॉयफ्रेंड पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- मेरे प्यार के साथ 'SEX'...

Onlyfans Star Bonnie Blue: टिकटॉक यूजर स्टीवी कैनेडी ने बताया कि मेरे बॉयफ्रेंड ने ओनलीफैंस (OnlyFans) स्टार बॉनी ब्लू के साथ सेक्स किया. वह मॉडल के 24 घंटे में 1000 पुरुषों वाले चैलेंज में शामिल था. महिला ने इस खुलासे के बाद अपने प्रेमी से संपर्क किया, लेकिन उसने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया.

हम शादी करने वाले थे, महिला ने OnlyFans स्टार Bonnie Blue और बॉयफ्रेंड पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- मेरे प्यार के साथ SEX...
X
( Image Source:  @ProRightMemes )

Onlyfans Star Bonnie Blue: स्टीवी कैनेडी नाम की महिला ने ओनलीफैंस (OnlyFans) स्टार बॉनी ब्लू (Bonnie Blue) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने बताया कि मेरा बॉयफ्रेंड बॉनी के 24 घंटे में 1,000 पुरुषों के साथ सेक्स चैंलेज में शामिल था. मैं अब उससे कभी बात नहीं करूंगी उसने मुझे धोखा दिया है.

बॉनी ब्लू (Bonnie Blue) ने जनवरी हाल ही में 1000 पुरुषों के सेक्स चैलेंज में हिस्सा लिया था. इनमें से एक पुरुष कैनेडी का प्रेमी भी था. सच जानकर वह खुद दंग रह गई थी. क्योंकि उसके साथ 5 साल से रिलेशनशिप में थी और शादी करना चाहती थी.

TikTok पर शेयर किया वीडियो

बॉनी ब्लू बताया कि उसने अपने बॉयफ्रेंड का फोन चेक किया, जिससे इस बारे में मुझे पता चला. सच जानने के बाद उन्होंने TikTok पर वीडियो पोस्ट किया, जो वायरल हो गया और लाखों लोगों ने देखा. कैनेडी ने इस पर रिएक्शन देते हुए ट्वीट किया, उसे सिर्फ किसी जगह की जरूरत थी, अब वह तुम्हारी है.

यूजर्स का रिएक्श

स्टीवी कैनेडी के इस पोस्ट पर लोग कमेंट कर रहे हैं. यूजर्स ने इसके बॉयफ्रेंड की आलोचना की है. महिला ने यह भी दावा किया कि अच्छा हुआ मैंने उसके साथ कुछ नहीं किया. एक ने लिखा, उसे बस शारीरिक संबंध बनाना था. वह पूरी तरह तुम्हारा है. दूसरे ने लिखा, उसे कुछ भी कहने की क्या जरूरत थी. एक ने कहा, उसकी हिम्मत कैसे हुई ऐसा करने की.

1 हजार मर्दों के साथ किया सेक्स

ओनलीफैंस स्टार ने जनवरी 2025 दावा किया था कि उन्होंने 12 घंटे में 1,057 पुरुषों के साथ सेक्स करने का रिकॉर्ड बनाया था. इस घटना ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी, जिसमें कई लोगों ने उनकी आलोचना की. इसे सेहत के लिए सही नहीं बताया. महिला ने इस खुलासे के बाद अपने प्रेमी से संपर्क किया, लेकिन उसने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया. महिला ने कहा कि वह अब किसी पुरुष से बात नहीं करेगी.

नया रिकॉर्ड बनाने की तैयारी

हाल ही में बॉनी ब्लू ने घोषणा की थी कि वह 15 जून 2025 को लंदन में 2,000 पुरुषों के साथ शारीरिक संबंध बनाने की योजना बना रही हैं. इस घोषणा के बाद उनके इंस्टाग्राम और टिकटॉक अकाउंट्स को प्लेटफॉर्म्स ने हटा दिया था. बॉनी ने फरवरी 2025 में यह स्वीकार किया था कि उन्होंने प्रेग्नेंट होने की अफवाह फैलाई थी, जिसका उद्देश्य एक अजनबी के IVF ट्रीटमेंट के लिए पैसे जुटाना था. उन्होंने इस कदम को एक चैरिटी अभियान के रूप में बताया था. हालांकि उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख