Begin typing your search...

हथकड़ी पहनाई और जमीन पर पटका! Newark एयरपोर्ट पर भारतीय छात्र के साथ बर्बरता | VIDEO

Newark Airport News: न्यूआर्क एयरपोर्ट पर एक भारतीय छात्र को हथकड़ी पहनाकर और उसे जमीन पर गिराया. फिर मारपीट की. यह सब अवैध प्रवासियों को बाहर निकालने के अभियान के तहत किया गया. वीडियो में एक पुलिस अधिकारी को देखा जा सकता है, जिसके कैप पर पोर्ट अथॉरिटी पुलिस लिखा है.

हथकड़ी पहनाई और जमीन पर पटका! Newark एयरपोर्ट पर भारतीय छात्र के साथ बर्बरता | VIDEO
X
( Image Source:  @SarkarSupriyo )

Newark Airport News: अमेरिका में एक भारतीय छात्र के साथ बर्बरता देखने को मिली है. डोनाल्ड ट्रम्प सरकार में इस तरह की हरकत देखना शर्मनाक है. न्यू जर्सी के न्यूआर्क एयरपोर्ट पर हथकड़ी लगाकर छात्र को जमीन पर पटका और फिर निर्वासित किया गया.

एयरपोर्ट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. अमेरिका में कई दिनों से इमिग्रेशन नीति का विरोध किया जा रहा है, लेकिन ट्रम्प सरकार अपने फैसले पर अड़ी हुई है. भारतीय और अन्य देशों के नागरिकों के साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है.

छात्र को जमीन पर गिराया

भारतीय-अमेरिकी उद्यमी कुणाल जैन एक्स पोस्ट पर न्यूआर्क एयरपोर्ट का यह वीडियो शेयर किया है. उन्होंने लिखा, छात्र रो रहा था और अधिकारियों ने उसे अपराधी की तरह पेश किया. जैन ने कहा, छात्र हरियाणवी बोल रहा था और पिछले कुछ हफ्तों में कई भारतीय छात्रों को इसी तरह से निर्वासित किया गया है. उनका कहना था कि ये छात्र अपनी यात्रा का उद्देश्य स्पष्ट नहीं कर पाए, जिसके कारण उन्हें वापस भेज दिया गया. जैन के अनुसार, हर दिन 3-4 ऐसे मामले हो रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में ऐसे मामले बढ़ गए हैं.

जैन ने सरकार से की अपील

जैन ने कहा कि छात्र रोता रहा और कहा कि वो पागल नहीं है, उसे जबरदस्ती पागल साबित करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने इस मामले में भारतीय दूतावास, अमेरिका और भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर से हस्तक्षेप करने की अपील की है.

इस मामले पर भारतीय दूतावास ने कहा, उनके पास सोशल मीडिया के जरिए जानकारी सामने आई है. जिसमें भारतीयों के साथ गलत व्यवहार का दावा किया जा रहा है. हम अमेरिकी सरकार और अधिकारियों से बातचीत कर रहे हैं.

वायरल हुआ वीडियो

वीडियो में एक पुलिस अधिकारी को देखा जा सकता है, जिसके कैप पर पोर्ट अथॉरिटी पुलिस लिखा है. बता दें कि पोर्ट अथॉरिटी पुलिस डिपार्टमेंट न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी की एक ट्रांजिट कानून प्रवर्तन एजेंसी है. यह जो एयरपोर्ट, पुल, सुरंगों, बस टर्मिनलों, सीपोर्ट्स, रेल ट्रांजिट और वर्ल्ड ट्रेड सेंटर जैसे महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचों की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर लोग भड़क उठे हैं. लोगों ने भारत सरकार से न्याय की अपील की है.

वर्ल्‍ड न्‍यूजViral Video
अगला लेख