Begin typing your search...

14 साल के लड़के को भेजती थी न्यूड तस्वीरें, पहुंची सलाखों के पीछे; कौन है Anamaria Milazzo?

अपस्टेट न्यूयॉर्क से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जिसमें एक 22 साल की अनमारिया मिलज़ो अपने ही स्कूल के एक छात्र को अपनी न्यूड तस्वीरें भेजती थी. हालांकि छात्र 14 साल का किशोर था, अनमारिया की हरकतें पकड़ में आने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच चल रही है.

14 साल के लड़के को भेजती थी न्यूड तस्वीरें, पहुंची सलाखों के पीछे; कौन है Anamaria Milazzo?
X
( Image Source:  X )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 23 Jun 2025 10:42 AM IST

अपस्टेट न्यूयॉर्क के एलमीरा शहर की रहने वाली 22 साल की अनमारिया मिलज़ो को चेमंग काउंटी शेरिफ ऑफिस ने गंभीर आरोपों के चलते गिरफ्तार किया है. उन पर आरोप है कि उन्होंने एक 14 साल के नाबालिग लड़के को कई महीनों तक अनुचित और अश्लील तस्वीरें भेजी. यह मामला तब सामने आया जब एक स्कूल रिसोर्स अफसर को इस बारे में एक गोपनीय सूचना मिली.

शेरिफ कार्यालय के मुताबिक, अनमारिया मिलज़ो ने लगभग तीन महीनों की अवधि में उस नाबालिग को आपत्तिजनक तस्वीरें भेजी. यह गंभीर अपराध “नाबालिग को अश्लील सामग्री भेजने' की कैटेगिरी में आता है और इसे दूसरे दर्जे का संगीन अपराध (Felony) माना गया है. इसके साथ ही, एक बच्चे की भलाई को खतरे में डालने का एक दुष्कर्म (Misdemeanor) का मामला भी उनके खिलाफ दर्ज किया गया है.

गिरफ्तारी और अगली कार्रवाई

अनमारिया मिलज़ो को सोमवार को उस समय गिरफ्तार किया गया जब स्कूल अधिकारी को बच्चे के साथ हुए व्यवहार की जानकारी मिली और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी. हालांकि गंभीर आरोपों के बावजूद, उन्हें एक अपीयरेंस टिकट जारी किया गया है, जिसका मतलब है कि उन्हें बाद में कोर्ट में पेश होने के लिए बुलाया जाएगा. यह सुनवाई वेल्सबर्ग विलेज कोर्ट में होगी.

संस्था का बयान

अनमारिया मिलज़ो GST BOCES (Greater Southern Tier Board of Cooperative Educational Services) नाम की एक एजुकेशनल एजेंसी में काम कर रही थी. यह संस्था चेमंग काउंटी में स्थित है. हालांकि एजेंसी ने यह स्पष्ट नहीं किया कि मिलज़ो वहां किस भूमिका में थीं और उन्होंने कितने समय तक वहां काम किया, लेकिन यह जरूर बताया गया कि उन्हें अब नौकरी से हटा दिया गया है. GST BOCES ने एक बयान में कहा, 'हमारे लिए छात्रों की सुरक्षा सबसे अहम है. हम इस मामले में कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं.' वहीं जो कुछ अहम बातें अब तक सामने आई हैं, पीड़ित लड़के की पहचान गोपनीय रखी गई है. यह साफ नहीं है कि वह उसी स्कूल या संस्था में छात्र था जहां मिलज़ो काम करती थी. जांच अभी चालू है और हो सकता है आने वाले दिनों में और जानकारियां सामने आएं.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख