पुरुष को महिलाओं की ज़रूरतों को समझना चाहिए! इजराइल-ईरान युद्ध के बीच खामेनेई के पुराने ट्वीट क्यों हो रहे Viral?
इन ट्वीट्स ने लोगों को चौंका दिया क्योंकि आज अयातुल्ला खामेनेई वही व्यक्ति हैं जो अमेरिका और इजरायल को तीखी चेतावनियां देते हैं, और जिनकी छवि एक कठोर शासक की बनी हुई है.

जैसे-जैसे ईरान और इजरायल के बीच युद्ध और तनाव गहराता जा रहा है, सोशल मीडिया पर एक अनोखा मोड़ सामने आया है. आमतौर पर सख्त और युद्धप्रिय छवि के लिए जाने जाने वाले ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के पुराने ट्वीट्स अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गए हैं. ये ट्वीट्स न सिर्फ लिबरल नजरिए को दर्शाते हैं, बल्कि इनमें एक सेंसटिव , काव्यप्रेमी और महिलाओं की भावनाओं को समझने वाले इंसान की झलक भी दिखती है जो लोगों को हैरान कर रही है.
इन ट्वीट्स में खामेनेई कभी नारी अधिकारों की बात करते नजर आते हैं, तो कभी अपनी बचपन की शरारतों का जिक्र करते हैं. एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'पुरुष की जिम्मेदारी है कि वह महिलाओं की जरूरतों और भावनाओं को समझे और उनकी भावनात्मक स्थिति के प्रति लापरवाह न हो.' एक और ट्वीट में उन्होंने बचपन को याद करते हुए लिखा, 'मैं पहले दिन से ही लबादा पहनकर स्कूल जाती थी, अन्य बच्चों के सामने इसे पहनना असुविधाजनक था, लेकिन मैंने शरारती और चंचल होकर इसकी भरपाई करने की कोशिश की.'
ट्वीट में जवाहरलाल नेहरू का जिक्र
इन ट्वीट्स ने लोगों को चौंका दिया क्योंकि आज अयातुल्ला खामेनेई वही व्यक्ति हैं जो अमेरिका और इजरायल को तीखी चेतावनियां देते हैं, और जिनकी छवि एक कठोर शासक की बनी हुई है. एक अन्य दिलचस्प ट्वीट में उन्होंने भारत की प्री-कोलोनियल सिविलाइज़ेशन की तारीफ की. उन्होंने लिखा कि जब उन्होंने जवाहरलाल नेहरू की किताब ‘ग्लिम्प्सेस ऑफ वर्ल्ड हिस्ट्री’ पढ़ी, तभी उन्हें समझ में आया कि भारत कितनी उन्नत सभ्यता रहा है.
उन्हें नेता बनने के लिए मजबूर किया है
इस पोस्ट ने खासतौर पर भारतीय सोशल मीडिया यूज़र्स का ध्यान खींचा और उन्हें हैरान कर दिया.अब एक्स पर इन पोस्ट्स के वायरल होते ही यूज़र्स ने मीम्स और कमेंट्स की बाढ़ ला दी. किसी ने लिखा, 'मैं माफ़ी चाहता हूं, अयातुल्ला खामेनेई, मुझे नहीं पता था आप इतने 'नरम दिल' हैं.' एक यूज़र ने मजाक में कहा, 'प्रेमी बनने के लिए पैदा हुआ, सर्वोच्च नेता बनने के लिए मजबूर किया गया.'इन टिप्पणियों ने ट्विटर पर हल्के-फुल्के अंदाज़ में एक गंभीर नेता की एक अलग ही छवि पेश कर दी.
कौन हैं अयातुल्ला अली खामेनेई?
अली खामेनेई 1989 से ईरान के सर्वोच्च नेता हैं। इससे पहले वह राष्ट्रपति भी रह चुके हैं. उनकी गिनती देश के सबसे ताकतवर व्यक्ति के रूप में होती है। वे ईरान की परमाणु नीति, सेना, मीडिया, न्याय व्यवस्था और धार्मिक मामलों में अंतिम निर्णय लेने का अधिकार रखते हैं. आमतौर पर वे अपने पश्चिम विरोधी बयानों और कट्टरपंथी सोच के लिए जाने जाते हैं. लेकिन अब ये पुराने ट्वीट्स उनकी एक बिल्कुल अलग, सॉफ्ट और पर्सनल इमेज पेश कर रहे हैं जो शायद लोगों के लिए नई है.
युद्ध के बीच तीन हजार से ज्यादा घायल
दिलचस्प बात ये है कि ये ट्वीट्स ऐसे समय सामने आए हैं जब ईरान और इजरायल के बीच तनाव चरम पर है. 13 जून को शुरू हुए इस संघर्ष में अब तक करीब 400 ईरानी नागरिकों की मौत हो चुकी है और 3,000 से ज्यादा घायल हुए हैं. इस समय, जब दुनिया युद्ध की चर्चा कर रही है, सोशल मीडिया पर लोग एक ऐसे नेता की मानवीय झलक देख रहे हैं जिसे वो पहले सिर्फ 'सख्त' समझते थे.