Begin typing your search...

विधानसभा बनी अखाड़ा! महिला विधायकों ने खींचे एक-दूसरे के बाल, जमकर हुई धक्का-मुक्की, VIDEO वायरल

लोकतंत्र के सबसे बड़े मंच माने जाने वाले विधानसभा सदन में आमतौर पर बहस, सवाल-जवाब और नीतियों पर चर्चा होती है, लेकिन हाल ही में यहां कुछ ऐसा देखने को मिला जिसने सभी को हैरान कर दिया. सत्ता और विपक्ष के बीच शुरू हुई नोकझोंक कुछ ही पलों में बेकाबू हो गई और सदन बहस की जगह अखाड़े में तब्दील हो गया। महिला विधायक आपस में उलझती नजर आईं, धक्का-मुक्की हुई और बात बाल खींचने व थप्पड़ों तक पहुंच गई.

विधानसभा बनी अखाड़ा! महिला विधायकों ने खींचे एक-दूसरे के बाल, जमकर हुई धक्का-मुक्की, VIDEO वायरल
X
( Image Source:  x-@kikemireles )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 16 Dec 2025 6:32 PM IST

संसद या विधानसभा में तीखी नोकझोंक कोई नई बात नहीं होती. सत्ता और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप, शोर-शराबा और कड़वी बहसें अक्सर देखने को मिलती हैं. लेकिन कभी-कभी हालात ऐसे मोड़ पर पहुंच जाते हैं, जहां लोकतांत्रिक मंच अपनी गरिमा खो देता है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

ऐसा ही एक चौंकाने वाला नजारा हाल ही में मेक्सिको सिटी की विधानसभा में देखने को मिला, जिसने राजनीति की सीमाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए. जहां महिला विधायक आपस में लड़ने लगी. इतना ही नहीं, सरेआम सदन में एक-दूसरे के बाल खींचती और थप्पड़ मारती हुई नजर आईं.

सदन के भीतर अचानक मचा बवाल

15 दिसंबर को मेक्सिको सिटी की विधानसभा में उस वक्त माहौल गरमा गया, जब विपक्ष की एक महिला विधायक अपनी सीट छोड़कर सीधे मुख्य पोडियम की ओर बढ़ गईं. वह दक्षिणपंथी नेशनल एक्शन पार्टी (PAN) से जुड़ी थीं और उनका आरोप था कि सत्तारूढ़ वामपंथी मोरेना पार्टी ने सदन के नियमों का उल्लंघन किया है. उनका यह कदम देखते ही देखते सत्ता पक्ष को नागवार गुजर गया.

जमकर हुई धक्का-मुक्की

शुरुआत में यह विवाद सिर्फ शब्दों तक सीमित था, लेकिन कुछ ही पलों में आवाजें ऊंची होने लगीं. सत्ता और विपक्ष के बीच तनातनी इतनी बढ़ गई कि विधायक अपनी जगहों से उठकर आमने-सामने आ गए. देखते ही देखते सदन का फर्श धक्का-मुक्की का मैदान बन गया, जहां संयम पूरी तरह टूटता नजर आया.

महिला विधायकों ने खींचे एक-दूसरे के बाल

इस पूरे घटनाक्रम ने तब और गंभीर रूप ले लिया, जब महिला विधायक आपस में भिड़ गईं. वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कम से कम पांच महिला विधायक एक-दूसरे से उलझती नजर आ रही हैं. कहीं कोहनी चल रही है, तो कहीं थप्पड़. कुछ विधायक एक-दूसरे के बाल खींचती भी दिखाई दीं, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया.

विपक्ष का आरोप: शांतिपूर्ण विरोध पर हमला

घटना के बाद विपक्षी दलों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपना पक्ष रखा. उनका कहना था कि वे केवल शांतिपूर्ण तरीके से विरोध दर्ज कराने के लिए पोडियम तक पहुंचे थे. विपक्ष का आरोप है कि सत्तारूढ़ दल के विधायकों ने उन पर हमला किया और पोडियम पर दोबारा कब्जा जमाने की कोशिश की गई.

लोकतंत्र के मंच पर उठे सवाल

मेक्सिको सिटी विधानसभा की यह घटना सिर्फ एक राजनीतिक झड़प नहीं, बल्कि उस गिरते स्तर की तस्वीर है, जहां संवाद की जगह टकराव ले लेता है. यह वीडियो अब पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है और यह सवाल छोड़ गया है कि क्या लोकतांत्रिक संस्थाएं इस तरह के व्यवहार की गवाह बनने के लिए बनी थीं?

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख