Begin typing your search...

कलाई से हाथ अलग, तोड़ी रीढ़ की हड्डी ... मेलबर्न में 33 साल के भारतीय युवक पर चाकू से हमला, पीड़ित का दर्द सुन भर आएंगी आंखें

Australia News: मेलबर्न में 33 साल के भारतीय मूल के नागरिक पर चाकू से जानलेवा हमला किया. अरोपियों ने मुझे घेर लिया. एक लड़के ने उन की जेब चेक की, दूसरे ने सिर पर घूंसा मारता रहा, जब तक वह जमीन पर नहीं गिर गए. पीड़ित ने कहा कि मैं बस जिंदा रहने की कोशिश कर रहा हूं.

कलाई से हाथ अलग, तोड़ी रीढ़ की हड्डी ... मेलबर्न में 33 साल के भारतीय युवक पर चाकू से हमला, पीड़ित का दर्द सुन भर आएंगी आंखें
X
( Image Source:  canava )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Published on: 27 July 2025 11:16 AM

Australia News: विदेशों में भारतीय नागरिकों के साथ हिंसा के मामले बढ़ते जा रहे हैं. उन्हें बिना किसी गलती के झूठे आरोप में फंसाकर मारपीट की जा रही है. हाल ही में आयरलैंड में 40 साल के व्यक्ति से मारपीट की गई थी. अब मेलबर्न में एक शोपिंग सेंटर के बाहर भारतीय नागरिक को पीटा गया.

आस्ट्रेलिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, शॉपिंग सेंटर के बाहर युवकों के एक ग्रुप ने 33 साल के सौरभ आनंद पर चाकू से हमला किया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

चाकू से भारतीय पर हमला

अज्ञात युवकों ने चाकू से बेरहमी से हमला किया. इससे उनका हाथ बुरी तरह घायल हो गया. डॉक्टर ने कई घंटों से इलाज के बाद, उनका हाथ जोड़ा. घटना 19 जुलाई 2025 की शाम करीब 7.30 बजे घटी. पीड़ित अल्टोना मीडोज के सेंट्रल स्क्वायरल शॉपिंग सेंटर स्थित एक फार्मेसी से दवा खरीदकर घर लौट रहे थे. तभी अचानक 5 युवक वहां आए और उन पर जानलेवा हमला किया.

क्या है मामला?

सौरभ आनंद ने द एज को बताया कि वह अपने एक दोस्त से फोन पर बात कर रहा था, तभी उन्होंने कुछ हलचल महसूस की. कुछ ही सेकंड में आरोपियों ने मुझे घेर लिया. एक लड़के ने उन की जेब चेक की, दूसरे ने सिर पर घूंसा मारता रहा, जब तक वह जमीन पर नहीं गिर गए. तीसरे ने चाकू निकाला और उसके गले पर रख दिया.

आरोपियों ने लगातार चाकू से हमला कर रहे थे, अपने आप को बचाने के लिए उन्होंने हाथ से बचाव करने की कोशिश की. बदमाशों ने उनकी चाकू को मेरी कलाई के आर-पार कर दिया. दूसरे वार मेरे हाथ के पार किया. तीसरा वार हड्डी के आर-पार हो गया. फिलहाल उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

बुरी तरह घायल हुआ शख्स

आरोपियों ने सौरभ आनंद के कंधे पर भी चाकू से वार किया, जिससे उनकी रीढ़ की हड्डी टूट गई. हाथ और सिर में भी गंभीर चोटें आई हैं. पीड़ित ने कहा कि मैं बस जिंदा रहने की कोशिश कर रहा हूं. उन्होंने बताया कि वह रोड पर किसी तरह आए और लोगों से मदद मांगने लगे. फिर मुझे रॉयल मेलबर्न अस्पताल में भर्ती कराया गया.

डॉक्टर ने कह दिया था कि उनका बायां हाथ काटना पड़ेगा, लेकिन कई घंटों की सर्जरी के बाद उनकी कलाई और हाथ में स्क्रू लगाकर हाथ जोड़ा गया. पुलिस ने इस मामले में चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया है और पांचवें की तलाशी जारी है.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख