Begin typing your search...

18 साल के लड़के का यौन उत्पीड़न, फिर नशे में धुत्त शख्स के साथ रेप, आस्ट्रेलिया सांसद को कोर्ट ने ठहराया दोषी

आस्ट्रेलिया के सांसद Gareth Ward को कोर्ट ने दोषी पाया है. उन पर दो लोगों को परेशान करने का आरोप थे. गैरेथ ने एक 18 साल के लड़के को सेक्सुअली हरैस किया था. वहीं, नशे में धुत्त दूसरे शख्स का रेप किया था.

18 साल के लड़के का यौन उत्पीड़न, फिर नशे में धुत्त शख्स के साथ रेप, आस्ट्रेलिया सांसद को कोर्ट ने ठहराया दोषी
X
( Image Source:  x-@SardineTruther )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 27 July 2025 9:31 AM IST

ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स राज्य के कियामा इलाके से निर्दलीय सांसद गैरेथ वार्ड को दो अलग-अलग समय पर हुई दो घटनाओं में दोषी पाया गया है. पहली घटना में उन्होंने एक व्यक्ति के साथ बलात्कार किया और दूसरी में एक दूसरे व्यक्ति पर यौन उत्पीड़न किया.

गैरेथ वार्ड पर 2013 और 2015 में दो अलग-अलग मामलों में यौन अपराध के आरोप लगाए गए थे. 2013 में उन्होंने 18 साल के एक नाबालिग के साथ जबरदस्ती की, जबकि 2015 में 24 साल के एक कर्मचारी के साथ नशे की हालत में यौन संबंध बनाए. दोनों पीड़ित एक-दूसरे को नहीं जानते थे, लेकिन उनके बयानों में चौंकाने वाला समानता थी.

गंभीर आरोप और जूरी का फैसला

न्यायालय में क्राउन के वकील ने कहा कि ये घटनाएं सिर्फ़ संयोग नहीं हो सकती हैं. उन्होंने बताया कि 'एक ही आदमी, एक जैसी हालात, एक जैसा काम." जूरी ने गैरेथ वार्ड को दोषी माना, लेकिन वार्ड ने सभी आरोपों से इनकार किया और कहा कि ये सब झूठ है.

वार्ड का व्यवहार और कोर्ट की कार्रवाई

2013 में गैरेथ ने एक लड़के को अपने घर बुलाया था, जो नशे में था. जहां गैरेथ ने अपने घर में उसके साथ जबरदस्ती की थी. इसके बाद 2015 में संसद भवन के एक कार्यक्रम के बाद उन्होंने एक नशे में धुत कर्मचारी के साथ गलत काम किया. अभी वार्ड जमानत पर हैं और अपने घर में रह रहे हैं. अदालत अगली बार बुधवार को उनकी हिरासत के बारे में फैसला करेगी

सत्ता का दुरुपयोग, विपक्ष का कड़ा रुख

न्यू साउथ वेल्स के विपक्षी नेता मार्क स्पीकमैन ने जूरी के फैसले की सराहना की. उन्होंने कहा कि जो लोग यौन शोषण झेलते हैं, उनकी हिम्मत को कभी कम नहीं समझना चाहिए. उन्होंने बताया कि सत्ता का गलत इस्तेमाल बिलकुल गलत है, खासकर जब यह काम जनता के चुने हुए नेता द्वारा किया जाए.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख