भारत-पाक में मेरी वजह से हुई थी शांति, अब थाईलैंड-कंबोडिया का नंबर; Trump का नया दावा, कहा- मध्यस्थता को तैयार हूं
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने थाईलैंड और कंबोडिया के बीच बढ़ते तनाव पर मध्यस्थता की पेशकश करते हुए इसे भारत-पाकिस्तान संघर्ष से तुलना की है. ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने पहले भी भारत-पाक संघर्ष (ऑपरेशन सिंदूर के बाद) में शांति स्थापित कराई थी, हालांकि भारत ने इस दावे को खारिज किया था. ट्रंप ने कहा कि दोनों देश (थाईलैंड-कंबोडिया) अमेरिका के साथ व्यापार चाहते हैं लेकिन वह तभी आगे बढ़ेंगे जब शांति बहाल होगी. उन्होंने बातचीत के बाद जल्द ही संघर्ष विराम की उम्मीद जताई.

Donald Trump on Thailand Cambodia Conflict India Pakistan Comparison: थाईलैंड और कंबोडिया के बीच बढ़ते सैन्य तनाव पर प्रतिक्रिया देते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को कहा कि यह संघर्ष उन्हें 'बहुत हद तक भारत-पाकिस्तान के टकराव की याद दिलाता है'. उन्होंने कहा कि वह इन दोनों दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के बीच संघर्षविराम की दिशा में मध्यस्थता की कोशिश कर रहे हैं.
ट्रंप ने एक पोस्ट में लिखा, “मैं एक जटिल स्थिति को सरल करने की कोशिश कर रहा हूं! इस युद्ध में कई लोग मारे जा रहे हैं, लेकिन यह मुझे भारत और पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष की बहुत याद दिला रहा है, जिसे सफलतापूर्वक रोक दिया गया था.”
भारत और पाकिस्तान के बीच 10 मई को हुआ सीजफायर
गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद सैन्य टकराव हुआ था. 7 मई को भारत ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 नागरिकों की मौत के जवाब में यह ऑपरेशन शुरू किया था. भारत ने पाकिस्तान और पीओके में मौजूद आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया, जिसके बाद पाकिस्तान ने भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमला किया. 10 मई को दोनों देशों के बीच संघर्षविराम की घोषणा हुई.
ट्रंप पहले भी कर चुके हैं दावा
डोनाल्ड ट्रंप पहले भी कई बार यह दावा कर चुके हैं कि भारत-पाक संघर्ष में उन्होंने ही मध्यस्थता कर सीजफायर कराया था, हालांकि भारत इस दावे को खारिज करता रहा है. पाकिस्तान, दूसरी ओर, ट्रंप को तनाव घटाने का श्रेय देता रहा है.
'थाईलैंड-कंबोडिया के बीच जल्द ही शांति बहाल हो सकती है'
थाईलैंड-कंबोडिया संघर्ष पर बोलते हुए ट्रंप ने कहा कि उन्होंने दोनों देशों के नेताओं से बातचीत की है और जल्द ही शांति बहाल हो सकती है. उन्होंने यह भी कहा कि दोनों देश अमेरिका के साथ व्यापार करना चाहते हैं, लेकिन ऐसा तभी होगा जब शांति स्थापित हो जाएगी. ट्रंप ने अपने बयान में 'शांति, सीजफायर और समृद्धि' को अनिवार्य बताया और विश्वास जताया कि जल्द ही स्थिति सामान्य हो जाएगी.