Begin typing your search...

इतनी भी क्या जल्दी भाई? बिना पैंट पहने लंदन की मेट्रो में सफर कर रहे लोग; वायरल हुईं तस्वीरें

लंदन में मेट्रो में कई लोग बिना ट्राउजर पहने सफर करते नजर आए. इस दौरान की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. दरअसल हर साल की तरह इस साल भी लंदन में No trousers day बनाया गया. इस इवेंट के तहत लोग बिना पैंट, ट्राउजर या फिर पायजामा के मेट्रो में सफर करते हैं.

इतनी भी क्या जल्दी भाई? बिना पैंट पहने लंदन की मेट्रो में सफर कर रहे लोग; वायरल हुईं तस्वीरें
X
( Image Source:  Social Media: X )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 15 Jan 2025 12:47 PM IST

लंदन में मेट्रो में कुछ लोग बिना ट्राउजर पहने सफर करते नजर आए. इस दौरान लोगों ने सिर्फ ऊपर जैकेट पहना हुआ था. आपको बता दें कि इस समय लंदन का औसत टेंपरेचर 4 से माइनस 3 डिग्री तक रहा. इस कड़ाके की ठंड में लोग इस तरह अपने घरों से बाहर निकले. हालांकि इस दौरान लोगों ने सॉक्स और जूते पहने हुए थे लेकिन नीचे पैंट नहीं पहनी इसके पीछे क्या कारण है आइए जानते हैं.

दरअसल लंदन में हर साल London tube no trousers day मनाया जाता है. इस दिन लोग अपनी इच्छा अनुसार बिना पैंट, ट्राउजर या पायजामा के सफर कर सकते हैं. आपको बता दें कि लंदन में मेट्रो को ट्यूब कहा जाता है. इसलिए इस दिन को लंदन ट्यूब नो ट्राउजर डे (London tube no trousers day) कहा जाता है.

सभी ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा

लंदन में ये डे रविवार को मनाया गया. हालांकि जब लोगों ने सोशल मीडिया पर बिना पैंट अपनी फोटो शेयर की तो इसकी चर्चा होना शुरू हो गई. वहीं आपको बता दें कि No Trousers Tube Day को मनाने के लिए सिर्फ पुरुषों ने ही नहीं हिस्सा लिया, बल्कि इसमें बराबरी से महिलाओं ने भी हिस्सा लिया है. महिला और पुरुष एक-दूसरे को देखकर मुस्कुरा रहे थे और कोई भी एक-दूसरे को गलत नजरिए से नहीं दे रहा था.

अपने तरीके से मनाया जाता जश्न

वहीं No Trousers Tube Day को लोग अपने-अपने तरीके से मनाते हैं.वेस्टमिंस्टर, वाटरलू और साउथ केंसिंग्टन सहित पूरे लंदन अंडरग्राउंड नेटवर्क में बिना पैंट के यात्रियों को ट्रैवल करते हुए देखा गया है. सोशल मीडिया पर ट्रेन में इस तरह सफर करते लोगों की तस्वीरें काफी वायरल हो रही है. खुशी से लोग एक दूसरे की वीडियो भी बना रहे हैं.

क्यों मनाया जाता है No Trousers Tube Day?

इस इवेंट को हर साल 12 जनवरी को एक कॉमिक ग्रुप "इम्प्रोव एवरीव्हेयर" द्वारा आयोजित किया जाता है. इनका स्लोगन है We Cause Scenes, ये ग्रुप पब्लिक के बीच में जाकर लोगों के साथ मजाक करके उनके चेहरे पर मुस्कुराहट लाने की कोशिश करता है. इसी तरह इन्होंने इन इवेंट को साल 2002 में लॉन्च किया था. ग्रुप मेट्रो स्टेशन पर बिना पैंट पहने पहुंच गया. इसे देखकर लोगों के चेहरे पर मुस्कुराहट आई. तब से लेकर इसे हर साल एक जश्न की तरह मनाया जाता है. आपको बता दें कि ये इवेंट काफी फेमस है. इस साल भी इसका आयोजन हुआ और लोगों ने बढ़-चढ़कर पार्टीसिपेट किया.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख