क्या 16 जनवरी को बंद हो जाएगा इंटरनेट? Simpsons की भविष्यवाणी फिर हो रही वायरल
16 जनवरी 2025 गुरुवार को दुनियाभर की इंटरनेट सेवाएं ठप पड़ जाने वाली हैं. ऐसा हम नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है. दरअसल फेमस शो The Simpson ने एक बार फिर भविष्यवाणी की है जिसमें कहा गया कि 16 जनवरी दुनिया भर की इंटरनेट सर्विस ठप पड़ जाएंगी. लेकिन क्या ऐसा सच में होने वाला है? आइए जानते हैं.

क्या कभी आपने एक दिन भी बिना इंटरनेट के बिताया है? सोचिए अगर दुनिया का इंटरनेट सर्वर एक दिन के लिए ठप पड़ जाए तो क्या हो. ऐसा हम नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कई वीडियो में दावा किया जा रहा है.
वायरल हो रहे इन विडियोज के अनुसार 16 जनवरी 2025 को दुनियाभर की इंटरनेट सर्विस ठप पड़ जानी है. लेकिन क्या ऐसा सच में होने वाला है? क्या है इन दावों के पीछे का सच, आइए जानते हैं.
तेजी से फैल रहे वीडियो
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया, जिसमें यह दावा किया गया कि 16 जनवरी 2025 को दुनियाभर में इंटरनेट सर्विस ठप पड़ जाने वाली है. हालांकि इस बात का खुलासा नहीं हुआ कि आखिर यह Disruption कुछ समय के लिए होने वाला है या कुछ दिनों तक जारी रहेगा. वीडियो में सिर्फ इस बात की जानकारी दी गई कि इस दिन पूरी दुनिया का इंटरनेट बंद हो जाएगा लेकिन आखिर लोग इस वीडियो को सच क्यों मान रहे हैं?
क्या बंद हो जाएगी इंटरनेट सर्विस?
इन सब दावों के पीछे एक फेमस शो सिम्सपंस है. दरअसल इस शो में भविष्यवाणी की गई कि 16 जनवरी को दुनिया की इंटरनेट सर्विस ठप पड़ जाएगी. अब आप कहेंगे कि आखिर शो की बातों को इतना सीरियसली क्यों लिया जा रहा है, तो इसके पीछे का कारण है कि पहले भी इसी तरह की कई भविष्यवाणी इस शो द्वारा की गई जो सच हुई.
उदाहरण के तौर पर आप महामारी को देख सकते हैं. शो ने पहले ही भविष्यवाणी की थी कि दुनिया महामारी से जूझेगी और सभी लोगों को मास्क लगाना पड़ सकता है. इतना ही नहीं इसी तरह की कई भविष्यवाणी इसी शो में की जा चुकी हैं जो काफी हद तक सच भी हुईं. इसलिए लोगों को इतंजार है कि क्या इस बार यह भी सच होगा या नहीं. यह कह पाना बहुत मुश्किल है कि क्या यह भविष्यवाणी सच होगी या फिर झूठ. लेकिन सोशल मीडिया पर फैल रही इस तरह की जानकारी को बिना फैक्ट चेक करे सच न मानें.