Begin typing your search...

PUMA ने क्यों बदला नाम? सोशल मीडिया पर ब्रांड से पूछे जा रहे सवाल; जानें क्या है नाम बदलने का सच

स्पोर्ट्स ब्रांड PUMA ने अपना नाम बदल लिया है. इसे देखकर कई कस्टमर्स हैरान हुए और सोशल मीडिया पर सवाल कर रहे हैं कि आखिर ऐसा फैसला क्यों लिया गया. कुछ लोगों को लगा कि गलती से ब्रांड ने स्पेलिंग में मिस्टेक की है. लेकिन ऐसा नहीं है, दरअसल कंपनी ने बैडमिंटन खिलाड़ी PV सिंधु के साथ पार्टनरशिप की है. उन्हें सम्मान देने के लिए ब्रांड ने कुछ स्टोर्स का नाम PVMA किया है.

PUMA ने क्यों बदला नाम? सोशल मीडिया पर ब्रांड से पूछे जा रहे सवाल; जानें क्या है नाम बदलने का सच
X
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 14 Jan 2025 1:25 PM IST

स्पोर्ट्स ब्रांड PUMA ने अपना नाम बदल लिया है. PUMA का नया नाम PVMA हो गया है. नाम बदलने को लेकर ऐसी कई जानकारी इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही है. लोग तस्वीरें शेयर करते हुए पूछ रहे हैं कि क्या सच में ब्रांड ने अपना नाम बदल लिया है? क्या है इसके पीछे की सच्चाई आइए दानते हैं.

ब्रांड ने नाम बदलने को लेकर ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है. दरअसल कंपनी ने बैडमिंटन खिलाड़ी PV सिंधु को अपना ब्रांड अम्बैस्डर बनाया है. ऐसे में उन्हें सम्मान देने के लिए और इस पार्टनरशिप को सेलिब्रेट करने के लिए कंपनी ने कई स्टोर्स के साइन में बदलाव किया है. इसी कारण कई बोर्ड्स पर भी PUMA की जगह PVMA लिखा गया.

बैडमिंटन के लिए बनाएगी खास प्रोडक्ट

आपको बता दें कि ब्रांड ने जानकारी दी कि वो बैंडमिंटन स्पोर्ट्स के लिए खास प्रोडक्ट बनाने की तैयारी कर रही है. इसके लिए उन्होंने PV सिंधू के साथ पार्टनरशिप की. कंपनी का प्लान है कि खास फुटवेयर, स्पोर्ट्स वियर और एक्सेसरिज इस प्लान में शामिल होने वाली हैं. वहीं इसका मकसद बैडमिंटन खेल को नई ऊंचाई पर ले जाना साथ ही नए युवाओं को इस खेल के लिए मोटिवेट करना, ताकी इसके प्रति उनका भी योगदान रहे.

री-ब्रांडिंग से फैली कंफ्यूजन

वहीं कंपनी की इस रीब्रांडिंग ने सभी को कंफ्यूज कर दिया. यूजर्स ने माना कि ब्रांड ने अपना नाम हमेशा के लिए बदला है. हालांकि कई लोगों ने इसे मार्केटिंग स्ट्रैटेजी बताई. वहीं कुछ ने इसे स्पेलिंग मिस्टेक मान लिया और कहा कि उन्होंने एक स्टोर पर देखा कि ब्रांड का नाम गलती से PUMA की जगह PVMA लिख दिया गया.

गर्व महसूस हो रहा

वहीं इसपर पीवी सिंधू का भी रिएक्शन सामने आया. उन्होंने कहा कि मैं PUMA ब्रांड का हिस्सा बनकर गर्व महसूस कर रही हूं. उन्होंने कहा कि ये पार्टनरशिप न सिर्फ खेल को बढ़ावा देगी, बल्कि युवा खिलाड़ियों को बैडमिंटन खेलने के लिए भी मोटिवेट करेगी.

India News
अगला लेख