Begin typing your search...

अब जेफ बेजोस नहीं, Oracle के लैरी एलिसन हैं नंबर 2; आखिर 8 साल बाद कैसे हिला Amazon Founder का सिंहासन?

Amazon के संस्थापक जेफ बेजोस ने आठ साल बाद दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति का स्थान खो दिया है. Oracle के सह-संस्थापक लैरी एलिसन ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है, जिनकी नेट वर्थ में हाल के दिनों में जबरदस्त उछाल आया है. बेजोस की संपत्ति में गिरावट और ओरेकल के शेयरों की तेजी इसके मुख्य कारण रहे. वर्तमान में एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए हैं.

अब जेफ बेजोस नहीं, Oracle के  लैरी एलिसन हैं नंबर 2; आखिर 8 साल बाद कैसे हिला Amazon Founder का सिंहासन?
X

Jeff Bezos, Larry Ellison: अमेज़न के संस्थापक और पूर्व CEO जेफ बेजोस को बड़ा झटका लगा है. उनसे 8 साल बाद दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी होने का तमगा छिन चुका है. अब वे नंबर 3 पर पहुंच गए हैं, जबकि नंबर 2 पर Oracle के सह-संस्थापक लैरी एलिसन ने कब्जा कर लिया है.

एलिसन ने 12 जून को अकेले एक दिन में 26 अरब डॉलर की वृद्धि से अपनी संपत्ति बढ़ाकर 243 अरब डॉलर कर ली. ये किसी एक दिन में किसी भी अरबपति की संपत्ति में हुआ अब तक का सबसे बड़ा इजाफा है. वे इस समय केवल टेस्ला के एलन मस्क ($407.3 बिलियन) से ही पीछे हैं, जबकि जेफ बेजोस की संपत्ति $227 बिलियन और मार्क जुकरबर्ग की $239 बिलियन आंकी गई है.

एलिसन की दौलत में अचानक कैसे आया उछाल?

एलिसन की दौलत में अचानक आई उछाल की वजह है- Oracle के रिकार्ड स्टॉक प्रदर्शन... कंपनी के शेयर ने पहली बार 200 डॉलर का आंकड़ा पार किया है. शेयर में 13 फीसदी की तेजी देखी गई. इस हलचल से यह स्पष्ट हो गया है कि टेक उद्योग की संपत्ति रैंकिंग अत्यधिक परिवर्तनशील हो सकती है, खासकर जब AI और क्लाउड जैसे सेक्टर्स में तेजी हो.

एलिसन की दौलत कई देशों की GDP से भी ज्यादा है. देखें लिस्ट;

  • हंगरी- 237 बिलियन डॉलर
  • कतर- 222 बिलियन डॉलर
  • यूक्रेन- 205 बिलियन डॉलर
  • नाइजीरिया- 188 बिलियन डॉलर
  • मोरक्को- 165 बिलियन डॉलर
  • कुवैत- 153 बिलियन डॉलर

8 साल से कायम दूसरा स्थान गंवाने वाले बेजोस की जगह लैरी एलिसन अब ‘दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति’ बन चुके हैं, जो Oracle के शानदार स्टॉक रन से संभव हुआ... और यह साबित करता है कि अरबपतियों की दौलत केवल सेवानिवृत्ति पर ही नहीं, बल्कि एक दिन की स्टॉक वृद्धि पर भी निर्भर हो सकती है.

कौन हैं लैरी एलिसन?

लैरी एलिसन Oracle के सह-संस्थापक हैं. उन्होंने 1977 में कंपनी की स्थापना की थी. वे दशकों से टेक इंडस्ट्री का एक जाना-पहचाना नाम हैं. 2018 से 2022 तक वे Tesla के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के सदस्य भी रहे, जिससे उन्होंने खुद को सिलिकॉन वैली की सबसे बड़ी टेक कंपनियों से जोड़ा. एलिसन के निजी व्यवसाय भी उतने ही प्रभावशाली हैं. 2012 में उन्होंने हवाई के लानाई द्वीप का 98% हिस्सा 300 मिलियन डॉलर में खरीद लिया था. इसके अलावा उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन की फुटबॉल टीम में एक प्रमुख क्वार्टरबैक को लाने में भी अहम भूमिका निभाई, जहां उनकी पत्नी केरे झू खुद इस विश्वविद्यालय की पूर्व छात्रा हैं.

एलिसन का प्रभाव सिर्फ टेक निवेश और रियल एस्टेट तक ही सीमित नहीं है. जनवरी में, उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ खड़े होकर 'Stargate' नामक एक रणनीतिक एआई पहल की शुरुआत में हिस्सा लिया. यह प्रोजेक्ट Oracle, SoftBank और OpenAI द्वारा समर्थित है और अमेरिका को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में वैश्विक प्रतिस्पर्धा में आगे बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है, जिसमें अगली पीढ़ी के स्केलेबल इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास किया जाएगा.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख