Begin typing your search...

ईरान-US के बीच होने वाली न्यूक्लियर वार्ता रद्द, इजराइल बोला- ईरानी तानाशाह अपने नागरिकों को बना रहा बंधक; अब तक क्या-क्या हुआ?

ईरान और इजराइल के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. इजरायली हमले के विरोध में ईरान ने अमेरिका के साथ होने वाली न्यूक्लियर बातचीत रद्द कर दी है. यह बातचीत ओमान में होने थी. ईरानी विदेश मंत्रालय ने कहा कि ईरान पर इजराइल के हमले के दौरान ओमान में अमेरिका के साथ परमाणु वार्ता में शामिल होना 'अर्थहीन' होगा. वहीं, इराक ने इरान से इराकी धरती पर अमेरिकी हितों को निशाना न बनाने के लिए कहा है.

ईरान-US के बीच होने वाली न्यूक्लियर वार्ता रद्द, इजराइल बोला- ईरानी तानाशाह अपने नागरिकों को बना रहा बंधक; अब तक क्या-क्या हुआ?
X

Iran Israel Tension Latest Updates: ईरान और इजराइल के बीच तनाव जंग का रूप लेता हुआ दिखाई दे रहा है. इजराइली सेना ने शनिवार को कहा कि ईरान पर उसके एयरस्ट्राइक में ईरानी सेना और इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के 20 से ज्यादा कमांडर मारे गए गए हैं, जिनमें सशस्त्र बल प्रमुख मोहम्मद बाघेरी भी शामिल है. वहीं, ईरान का कहना है कि इजराइल ने तीन और परमाणु वैज्ञानिकों को मार डाला है, जिससे मरने वाले वैज्ञानिकों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है.

इस बीच, इराक ने क्षेत्रीय तनाव में फंसने से बचने के लिए ईरान और अमेरिका की सरकार से संपर्क किया है. एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि बगदाद ने तेहरान से इराकी धरती पर अमेरिकी हितों को निशाना न बनाने को कहा है. इराक की सरकार ईरान और अमेरिका की करीबी सहयोगी है.

ईरान-इजरायल तनाव के बीच अब तक क्या-क्या हुआ?

  • ओमान में अमेरिका और ईरान के बीच 14 जून को होने वाली परमाणु वार्ता रद्द हो गई है. ईरानी विदेश मंत्रालय ने कहा कि ईरान पर इजराइल के हमले के दौरान ओमान में संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ परमाणु वार्ता में शामिल होना 'अर्थहीन' होगा.
  • इजराइल के रक्षा मंत्री इजरायल कैट्ज ने कहा, "ईरानी तानाशाह अपने ही नागरिकों को बंधक बना रहा है और ऐसी स्थिति पैदा कर रहा है, जिसमें ईरान के लोग, खासकर तेहरान के निवासी, इजराइली नागरिकों पर किए गए आपराधिक हमलों की भारी कीमत चुकाएंगे."
  • दक्षिण ईरान रिफाइनरी में 'भारी विस्फोट' होने की खबर सामने आ रही है. यह जानकारी स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में दी गई है.
  • ईरान रेड क्रिसेंट ने जानकारी दी है कि इजरायली हमले में एंबुलेंस को भी निशाना बनाया गया है, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है. ी
  • ईरान ने ‘ऑपरेशन ट्रू प्रमिस III’ के तहत इज़राइल पर लगभग 150 बैलिस्टिक मिसाइल और 100 ड्रोन दागे. उसने तेल अवीव और यरूशलम को निशाना बनाया, जिससे तीन नागरिकों की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए.
  • ईरान ने चेतावनी दी है कि अगर पश्चिमी देश, खासकर अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस, इज़राइल को सैन्य मदद देते हैं, तो उन पर भी हमला किया जाएगा.
  • संयुक्त राष्ट्र के राजदूत के मुताबिक, ईरान में इजराइली हमलों में 78 लोग मारे गए, जबकि 320 लोग घायल हुए हैं. इजराइल के हमले में ईरान के दो जनरल भी मारे गए.
  • इजराइल आपातकालीन सेवाओं ने कहा कि रिहायशी इलाके में रॉकेट से हमला होने से दो लोगों की जान चली गई. वहीं, ईरानी हमले की आशंका को देखते हुए बेन गुरियन एयरपोर्ट को अगली सूचना तक बंद कर दिया गया.
  • इजरायली सेना ने शनिवार को कहा कि पिछले दिन ईरानी परमाणु सुविधाओं पर उनके हवाई हमलों के परिणामस्वरूप नौ प्रमुख ईरानी परमाणु वैज्ञानिकों की मौत हो गई है.
  • इजराइल के रक्षा मंत्री इज़रायल कट्ज़ (Israel Katz) ने चेतावनी दी है कि यदि ईरान ने मिसाइल हमले जारी रखे, तो तेहरान जलकर खाक हो जाएगा.
  • इजरायल ने कहा कि उसके हवाई हमलों में ईरान के कई शीर्ष जनरल मारे गए हैं, जिनमें रिवोल्यूशनरी गार्ड्स वायु सेना के अधिकांश वरिष्ठ नेतृत्व शामिल हैं. उसका कहना है कि ईरान के परमाणु प्रतिष्ठानों सहित लगभग 100 ठिकानों को निशाना बनाया गया है.
  • इजरायली लेफ्टिनेंट जनरल इयाल जमीर ने एक बयान में कहा, "हमने अपने लिए जो लक्ष्य निर्धारित किए हैं, उन्हें पूरा करने के लिए हम पूरी ताकत और तेज गति से काम जारी रखे हुए हैं."
  • ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने इजरायल को चेतावनी दी कि हमलों के कारण उसे 'कड़वी और दर्दनाक' स्थिति का सामना करना पड़ेगा.
  • विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने हमले को 'युद्ध की घोषणा' बताया. वहीं, राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने कहा कि ईरान दुश्मन को उसके मूर्खतापूर्ण कृत्य पर पछतावा कराएगा.
  • इजरायली सेना ने कहा कि ईरान ने उसके हमले के जवाब में लगभग 100 ड्रोन दागे, जिन्हें हवाई सुरक्षा बलों ने इजरायली क्षेत्र के बाहर ही रोक लिया, जबकि पड़ोसी देश जॉर्डन ने कहा कि उसने अपने हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करने वाले ड्रोन और मिसाइलों को निशाना बनाया.
  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को ईरान से 'समझौता करने' का आग्रह किया और भविष्य में 'और भी अधिक क्रूर' हमलों की चेतावनी दी. अमेरिका ने इस बात पर जोर दिया कि वह इजरायली कार्रवाई में शामिल नहीं था. उसने ईरान को उसके कर्मियों या हितों पर हमला न करने की चेतावनी दी, लेकिन तेहरान ने कहा कि वाशिंगटन परिणामों के लिए जिम्मेदार होगा.
  • नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल ने 'ईरान के परमाणु संवर्धन कार्यक्रम के केंद्र' पर हमला किया और परमाणु वैज्ञानिकों और नतांज स्थित मुख्य यूरेनियम संवर्धन सुविधा को निशाना बनाया.
  • इजरायली प्रधानमंत्री ने कहा कि हमले 'जितने दिन लगेंगे उतने दिन जारी रहेंगे', जबकि सेना ने कहा कि खुफिया जानकारी से पता चला है कि ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम पर 'वापसी न होने वाले बिंदु' के करीब पहुंच रहा है.
  • ईरानी मीडिया के अनुसार, इजरायल के हमलों में ईरान के सर्वोच्च सैन्य अधिकारी, सशस्त्र बलों के चीफ ऑफ स्टाफ मोहम्मद बाघेरी रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के प्रमुख हुसैन सलामी की मौत हो गई. ईरान ने पुष्टि की कि गार्ड्स एयरोस्पेस कमांडर के साथ-साथ 'बहादुर और समर्पित लड़ाकों का एक समूह' भी मारा गया है.
  • इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज़ ने कहा कि वरिष्ठ कमांडरों को निशाना बनाना... एक मजबूत और स्पष्ट संदेश देता है कि जो लोग इजरायल के विनाश के लिए काम करते हैं, उनका सफाया कर दिया जाएगा.
  • ईरान की सरकारी मीडिया ने शुक्रवार शाम तक लगातार हमलों और अवरोधों की सूचना दी, जिसमें उत्तर-पश्चिम भाग भी शामिल था, जहां 18 लोग मारे गए.
  • तेहरान के मुख्य प्रवेशद्वार इमाम खुमैनी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हवाई यातायात रोक दिया गया, जबकि इराक, जॉर्डन और सीरिया ने अपने हवाई क्षेत्र बंद कर दिए.
  • ईरान और अमेरिका के बीच ओमान में होने वाली न्यूक्लियर बातचीत रद्द, इजरायल ने कहा- तेहरान को चुकानी होगी भारी कीमत, अब तक के बड़े अपडेट्सक्षेत्र में अनिश्चितता की लहर के कारण चिंता बढ़ने पर इजराइल ने आपातकाल की घोषणा कर दी. इज़रायली सेना ने 'रक्षा और आक्रमण' की तैयारी के लिए 'देश भर के सभी युद्ध क्षेत्रों में' रिजर्व सैनिकों की तैनाती शुरू कर दी है.
वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख