तेहरान जल उठेगा... इजराइल की खुली चेतावनी, ईरान ने अमेरिका-ब्रिटेन को भी दी धमकी; अब तक किसे कितना नुकसान?
इज़राइल और ईरान के बीच तनाव खतरनाक मोड़ पर पहुंच चुका है. इजराइल ने ईरान पर मिसाइल लॉन्चरों और सैन्य ठिकानों पर हमला कर 78 लोगों को मार गिराया, जबकि ईरान ने ‘ऑपरेशन ट्रू प्रमिस III’ के तहत 150 मिसाइलें दागीं, जिससे तेल अवीव में जानमाल की क्षति हुई. इज़राइल ने चेतावनी दी है कि अगर हमला जारी रहा तो तेहरान जलकर राख हो जाएगा. वहीं ईरान ने अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस को भी निशाना बनाने की धमकी दी है.

Iran Israel Conflict: मिडिल ईस्ट यानी मध्य पूर्व में हालात बेहद तनाव पूर्ण हो चुके हैं. ईरान और इजराइल के बीच जंग की नौबत आ गई है. दोनों देश एक-दूसरे पर मिसाइलों, रॉकेट और ड्रोन से हमले कर रहे हैं. इस बीच, इजराइल के रक्षा मंत्री इज़रायल कट्ज़ (Israel Katz) ने चेतावनी दी है कि यदि ईरान ने मिसाइल हमले जारी रखे, तो तेहरान जलकर खाक हो जाएगा. यह बयान ऐसे समय में सामने आया है, जब इजराइली वायुसेना ने इराक, इस्फ़हान और नतॉज़ में ईरानी सैन्य ठिकानों और मिसाइल लॉन्चरों पर हमला किया, जिसमें करीब 78 लोगों की मौत हो गई, जिनमें कई सैन्य अधिकारी और वैज्ञानिक शामिल थे.
इससे पहले, ईरान ने ‘ऑपरेशन ट्रू प्रमिस III’ के तहत इज़राइल पर लगभग 150 बैलिस्टिक मिसाइल और 100 ड्रोन दागे थे. इन हमलों में तेल अवीव और यरूशलेम को निशाना बनाया गया, जिससे तीन नागरिकों की जान चली गई और दर्जनों लोग घायल हुए.
अबतक के बड़े अपडेट्स
- इज़राइली सेना ने शनिवार को कहा कि पिछले दिन ईरानी परमाणु प्रतिष्ठानों पर उसके हवाई हमलों में नौ प्रमुख ईरानी परमाणु वैज्ञानिकों की मौत हुई है.
- ईरानी विदेश मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि जब ईरान पर इजराइल द्वारा हमला किया जा रहा है, तब ओमान में अमेरिका के साथ परमाणु वार्ता में शामिल होना 'निरर्थक' होगा.
- संयुक्त राष्ट्र के राजदूत के मुताबिक, ईरान ने कहा है कि इजराइली हमलों में 78 लोग मारे गए और 320 घायल हुए हैं.
- इजराइल हमले में ईरान के दो जनरल मारे गए. यह जानकारी ईरान के सरकारी मीडिया ने दी.
- इजराइल आपातकालीन सेवाओं ने कहा कि रिहायशी इलाके में रॉकेट से हमला होने से दो लोगों की मौत हो गई.
- इजराइल का बेन गुरियन हवाई अड्डा अगली सूचना तक बंद कर दिया गया है.शनिवार को एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी.
- ईरान की मीडिया ने पश्चिम, उत्तर-पश्चिम में इजराइल के नए हमलों की रिपोर्ट की. फार्स और मेहर समाचार एजेंसियों ने कहा कि इजराइली हमलों ने उत्तर-पश्चिमी शहर तबरीज़ के साथ-साथ लोरेस्टन, हमेदान और केरमानशाह के पश्चिमी प्रांतों के कुछ हिस्सों को निशाना बनाया.
- रात भर पूरे इजराइल में हवाई हमले के सायरन और विस्फोटों की आवाजें गूंजती रहीं. सेना ने लोगों से बम आश्रयों में शरण लेने की अपील की.
ईरान ने दी अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस को दी चेतावनी
ईरान ने चेतावनी दी है कि अगर पश्चिमी देश, विशेषकर अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस, इज़राइल को सैन्य मदद देते हैं, तो उन्हें भी निशाना बनाया जाएगा. इस चेतावनी के बाद क्षेत्रीय संकट और भी गहराने की आशंका है.
तेजी से बढ़ रहीं तेल की कीमतें
बता दें कि हमलों के कारण न सिर्फ जानमाल की भारी क्षति हुई है, बल्कि इसका असर वैश्विक स्तर पर भी दिखाई देने लगा है. तेल की कीमतें तेजी से बढ़ रही हैं, कई देशों ने हवाई क्षेत्र बंद कर दिए हैं और अंतरराष्ट्रीय यात्रा को लेकर अलर्ट जारी किए जा चुके हैं. अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस ने जहां इज़राइल के सुरक्षा अधिकार को समर्थन दिया है, वहीं ईरान को संयम बरतने की सलाह दी है. संयुक्त राष्ट्र ने भी दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की है.
इस संघर्ष ने अब दो देशों की लड़ाई से आगे बढ़कर पूरे क्षेत्र को चपेट में ले लिया है. अगर हालात काबू में नहीं आए तो यह एक गंभीर अंतरराष्ट्रीय संकट का रूप ले सकता है, जिसका असर भू-राजनीति, वैश्विक सुरक्षा और विश्व अर्थव्यवस्था पर गहरा पड़ सकता है.