Begin typing your search...

बर्थडे से पहले डांस रील पोस्ट कर ट्रोल हुई डोनाल्ड ट्रंप की पोती Kai Trump, गोल्फ में जीते कई मेडल, मिलियन में फॉलोअर्स

डोनाल्ड ट्रंप की पोती काई ट्रंप आज 18 साल की हो गई हैं. अपने बर्थडे से पहले उन्होंने एक डांस वीडियो पोस्ट किया था, जिसके चलते वह दोबारा से सुर्खियों में आ गई. काई ट्रंप ने अपने दादा के लिए एक स्पीच दी थी, जिसमें उसने डोनाल्ड ट्रंप की जमकर तारीफ की थी.

बर्थडे से पहले डांस रील पोस्ट कर ट्रोल हुई डोनाल्ड ट्रंप की पोती Kai Trump, गोल्फ में जीते कई मेडल, मिलियन में फॉलोअर्स
X
( Image Source:  instagram-kaitrumpgolfer )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 12 May 2025 12:45 PM IST

डोनाल्ड ट्रंप की पोती काई ट्रंप ने हाल ही में एक डांस वीडियो पोस्ट किया, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. इस वीडियो में काई और उनकी दोस्त एम्मा मार्किन 'YMCA' गाने पर डांस कर रही हैं, जो उनके दादा के फेमस डांस स्टाइल को दिखाता है. यह वीडियो उन्होंने अपने 18वें बर्थडे से करीब एक दिन पहले डाला है.

यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसे लाखों लोगों ने देखा और शेयर किया है. जहां कई यूज़र्स ने काई की तारीफ की. वहीं, कई दूसरों ने उन्हें ट्रोल भी किया. ऐसे में चलिए जानते हैं कौन हैं काई ट्रंप.

ट्रंप की पहली पोती

काई मैडिसन ट्रम्प डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर और वैनेसा हेडन की सबसे बड़ी बेटी है. यानी वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की पहली पोती हैं. काई 12 मई 2007 को न्यूयॉर्क में पैदा हुई थी.

गोल्फ में बनाई पहचान

काई स्पोर्ट्स के गेम गोल्फ में माहिर हैं. उन्होंने इस खेल में अपनी अलग पहचान बनाई है. उन्होंने ट्रम्प इंटरनेशनल पाम बीच में 2022 वुमन क्लब चैम्पियनशिप और 2024 लेडीज़ क्लब चैम्पियनशिप जीत चुकी हैं, जहां काई का +0.5 का हैंडिकैप रिकॉर्ड था.

इन स्पोर्ट्स ब्रांड के साथ कोलैबोरेशन

अगस्त 2024 में काई ट्रम्प ने यह तय किया कि वह कॉलेज खत्म करने के बाद मियामी यूनिवर्सिटी की महिला गोल्फ टीम के लिए खेलेंगी. फरवरी 2025 तक काई ट्रम्प की पहचान और सोशल मीडिया पर उनकी पॉपुलैरिटी की कीमत लगभग 1.2 मिलियन डॉलर (करीब 10 करोड़ रुपये) आंकी गई. उनके साथ मशहूर स्पोर्ट्स ब्रांड जैसे कॉलवे गोल्फ और टेलरमेड गोल्फ ने भी कोलैबोरेशन किया था.

जब दादा के लिए दी स्पीच

काई ने जुलाई 2024 में रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन में अपने दादा के राष्ट्रपति अभियान के सपोर्ट में स्पीच दी थी. जहां उन्होंने डोनाल्ड ट्रम्प को एक सामान्य दादा के तौर पर दिखाया, जिनका अपने पोते-पोतियों से प्यार का रिश्ता है.

सोशल मीडिया पर जबरदस्त फॉलोइंग

काई की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फॉलोइंग है. उनके यूट्यूब चैनल पर 1.13 मिलियन सब्सक्राइबर हैं और इंस्टाग्राम पर 1.7 मिलियन फॉलोअर्स है. वह अपने सोशल मीडिया पर अक्सर गोल्फ, परिवार और पर्सनल लाइफ के बारे में शेयर करती हैं.


वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख