विदेशी तोहफे पर गरमाई अमेरिकी सियासत! कतर का बोइंग 747 ट्रंप को देने की तैयारी, जानिए क्या कहता है कानून
Donald Trump luxury Jet From Qatar: कतर की सरकार अमेरिका को एक लग्जरी बोइंग 747-8 विमान तोहफे में देने की तैयारी में है, जिसे डोनाल्ड ट्रंप के संभावित दूसरे कार्यकाल में Air Force One के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है. यह विमान कतर के रक्षा मंत्रालय द्वारा अमेरिकी रक्षा विभाग को दिया जाएगा. हालांकि यह सौदा सरकारों के बीच है और व्यक्तिगत उपहार नहीं माना जा रहा, लेकिन इससे जुड़े संवैधानिक सवाल खड़े हो गए हैं.

Donald Trump luxury Jet From Qatar: अमेरिकी राजनीति और अंतरराष्ट्रीय कूटनीति से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. कतर की शाही सरकार एक अत्याधुनिक बोइंग 747-8 विमान अमेरिका को उपहार के तौर पर देने की तैयारी में है. यह विमान भविष्य में एयर फोर्स वन के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है.
इस लक्जरी विमान की कीमत सैकड़ों मिलियन डॉलर (लगभग 300 मिलियन डॉलर) बताई जा रही है. यह विमान फिलहाल कतर की सरकार की ओर से अमेरिका के रक्षा मंत्रालय (यूएस डिपार्टमेंट ऑफ डिफेंस) को उपहार स्वरूप दिया जाएगा.
क्या यह ट्रंप को निजी तोहफा है?
सरकारी अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि यह लेन-देन सरकार से सरकार के बीच हो रहा है और यह डोनाल्ड ट्रंप को कोई व्यक्तिगत उपहार नहीं है. इससे यह सौदा अमेरिकी संविधान में दिए गए Foreign Emoluments Clause के उल्लंघन से बच सकता है. ट्रंप ने इस साल की शुरुआत में फ्लोरिडा के पाम बीच में इस विमान का निरीक्षण भी किया था.
एयर फोर्स वन की डिलीवरी में देरी से बढ़ी परेशानी
इस घटनाक्रम की पृष्ठभूमि में बोइंग द्वारा पहले से ऑर्डर किए गए दो बोइंग 747 विमानों की डिलीवरी में हो रही भारी देरी है. ये विमान साल 2022 में डिलीवर होने थे, लेकिन अब 2027 तक ही मिलने की उम्मीद है. ट्रंप इस देरी से पहले ही नाराज थे और उन्होंने स्पेसएक्स के प्रमुख एलन मस्क से इस प्रोजेक्ट को तेज करने में मदद मांगी थी.
क्या यह संविधान का उल्लंघन है?
इस पूरे मसले पर अमेरिकी कांग्रेस में बहस तेज हो गई है. मैरीलैंड से डेमोक्रेटिक सांसद जेमी रास्किन ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि ट्रंप को कतर से इतना बड़ा तोहफा स्वीकार करने से पहले कांग्रेस की अनुमति लेनी होगी. उन्होंने X पर पोस्ट कर लिखा, 'ट्रंप को यह $300 मिलियन का विमान कतर से लेने के लिए कांग्रेस की अनुमति लेनी होगी. संविधान स्पष्ट है—विदेशी सरकार से 'किसी भी प्रकार का उपहार' बिना अनुमति के स्वीकार नहीं किया जा सकता.'
क्या कहता है अमेरिकी संविधान?
संविधान के Foreign Emoluments Clause (अनुच्छेद I, अनुभाग 9, क्लॉज 8) के अनुसार: 'संयुक्त राज्य अमेरिका के अधीन लाभ या विश्वास के किसी भी पद पर आसीन कोई भी व्यक्ति बिना कांग्रेस की सहमति के किसी भी राजा, राजकुमार या विदेशी राज्य से किसी भी प्रकार का उपहार, लाभ, पद, या उपाधि स्वीकार नहीं कर सकता.'
कुछ अपवाद भी हैं
हालांकि Foreign Gifts and Decorations Act के तहत एक अमेरिकी राष्ट्रपति या कोई भी संघीय अधिकारी $480 (2023–2025 के लिए मान्य सीमा) तक का उपहार बिना कांग्रेस की अनुमति के स्वीकार कर सकता है. इससे अधिक मूल्य के उपहार को या तो सरकार की संपत्ति बना दिया जाता है या अधिकारी उसे रखने के लिए कांग्रेस से विशेष अनुमति ले सकता है.
कतर द्वारा अमेरिका को लग्जरी बोइंग 747-8 देने की योजना न केवल अंतरराष्ट्रीय संबंधों को प्रभावित कर सकती है, बल्कि यह अमेरिकी संविधान की संवेदनशील धाराओं को भी चुनौती दे सकती है. इस तरह का उपहार यदि ट्रंप के संभावित दूसरे कार्यकाल में एयर फोर्स वन के रूप में इस्तेमाल होता है, तो यह कानूनी और राजनीतिक बहस का बड़ा विषय बन सकता है.