Trump परिवार में सबसे धनवान कौन? US राष्ट्रपति से कई गुना ज्यादा पैसा कमाती हैं उनकी पोती- जानें किसके पास ज्यादा पैसा
Kai Trump अब अपने पिता डोनाल्ड ट्रंप और भाई बैरन ट्रंप से ज्यादा अमीर बताई जा रही हैं. ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, Kai की नेटवर्थ ने ट्रंप परिवार के बाकी सदस्यों को भी पीछे छोड़ दिया है. यह दावा सोशल मीडिया और अमेरिकी टैब्लॉयड्स में वायरल हो रहा है. लोग Kai को अब ट्रंप परिवार की 'नई कुबेर' और 'धन की रानी' कह रहे हैं.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पोती काई ट्रंप आजकल हर किसी की जुबान पर हैं. वजह है उनकी जबरदस्त कमाई और सोशल मीडिया पर तूफानी मौजूदगी. महज 18 साल की उम्र में काई की सालाना कमाई अमेरिका के राष्ट्रपति की तनख्वाह से पांच गुना ज़्यादा है. यह जानकर हर कोई हैरान है कि आखिर एक कॉलेज में एडमिशन लेने वाली लड़की इतनी बड़ी आर्थिक हस्ती कैसे बन गई?
काई ट्रंप की पॉपुलैरिटी सोशल मीडिया तक सीमित नहीं है. मॉडलिंग, ब्रांड एंडोर्समेंट्स और NIL डील्स से लेकर गोल्फ में उनकी रुचि ने उन्हें अमेरिका की सबसे कम उम्र की अमीर युवतियों की सूची में शामिल कर दिया है. आइए जानते हैं काई ट्रंप की नेटवर्थ, उनकी कमाई के ज़रिए और उनके शानदार करियर के बारे में विस्तार से.
6 मिलियन से ज़्यादा फॉलोअर्स, करोड़ों की कमाई
काई ट्रंप के इंस्टाग्राम पर लगभग 18 लाख, टिकटॉक पर 32 लाख और यूट्यूब पर करीब 11.7 लाख फॉलोअर्स हैं। इन प्लेटफॉर्म्स से उन्हें ब्रांड डील्स, स्पॉन्सरशिप्स और मॉडलिंग कॉन्ट्रैक्ट्स के जरिए सालाना अनुमानित 2.5 मिलियन डॉलर (लगभग ₹21 करोड़) की कमाई होती है। इसके अलावा उनके पास 16 मिलियन डॉलर का ट्रस्ट फंड है, जो जेपी मॉर्गन के अंतर्गत संचालित होता है.
राष्ट्रपति से पांच गुना ज़्यादा कमाई
जहां अमेरिका के राष्ट्रपति की सालाना सैलरी $400,000 है, वहीं काई ट्रंप की कमाई उससे पांच गुना अधिक है. यह फर्क उनके फॉलोअर्स के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. उनके फैशन, गोल्फ और राजनीतिक विषयों पर आधारित कंटेंट को सोशल मीडिया पर भारी पसंद किया जाता है.
नेटवर्थ में भाई बैरन ट्रंप से पीछे
2025 में काई ट्रंप की कुल संपत्ति लगभग $21 मिलियन आंकी गई है, जबकि उनके छोटे भाई बैरन ट्रंप की नेटवर्थ 76 से 80 मिलियन डॉलर के बीच बताई जाती है. इसके बावजूद काई की व्यक्तिगत ब्रांड वैल्यू और लोकप्रियता उनसे किसी मायने में कम नहीं.
NIL डील्स में भी अव्वल
काई ट्रंप की NIL (नेम, इमेज और लाइकनेस) वैल्यू 1.2 मिलियन डॉलर आंकी गई है. यह उन्हें अमेरिका की टॉप महिला कॉलेज एथलीट्स में शामिल करता है. LSU की फ्लॉ’जे जॉनसन (NIL वैल्यू $1.5 मिलियन) और लिव्वी डन (NIL वैल्यू $4.1 मिलियन) जैसी एथलीट्स के साथ काई का नाम लिया जाता है.
एनर्जी ड्रिंक से लेकर गोल्फ तक पार्टनरशिप
काई की ताज़ा NIL डील में शामिल है Accelerator Active Energy नामक शुगर-फ्री एनर्जी ड्रिंक, जो पहले से ही लिव्वी डन के साथ पार्टनरशिप में है। इसके अलावा काई Leaf Trading Cards और TaylorMade Golf जैसे ब्रांड्स के साथ भी अनुबंध कर चुकी हैं.
यूनिवर्सिटी ऑफ मियामी से जुड़े भविष्य के सपने
काई ट्रंप, जो डोनाल्ड ट्रंप जूनियर और उनकी पूर्व पत्नी वेनेसा ट्रंप की बेटी हैं, 2026 में हाई स्कूल ग्रेजुएशन के बाद यूनिवर्सिटी ऑफ मियामी से कॉलेजिएट गोल्फ खेलने के लिए कमिट कर चुकी हैं. उन्होंने मौखिक रूप से यूनिवर्सिटी ऑफ मियामी की गोल्फ टीम “हैरिकेंस” से जुड़ने की बात कही है. हाल ही में काई ट्रंप की लोकप्रियता तब और बढ़ गई जब उन्होंने रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन में भाषण दिया. इसके बाद से उनके सोशल मीडिया फॉलोअर्स में भारी उछाल आया है और उनका पॉलिटिकल और पर्सनल ब्रांड दोनों मज़बूत हुआ है.