धुएं में तब्दील हुआ 300 लोगों से भरा जहाज़, जान बचाने के लिए छलांग लगाते लोग, वीडियो में देखें खौफनाक मंजर
इंडोनेशिया में एक जहाज में अचानक आग लग गई, जिसमें तकरीबन 300 लोग सवार थे. अब तक 18 लोग घायल हो चुके हैं. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे लोग अपनी जान बचाने के लिए जहाज से कूद रहे हैं.

इंडोनेशिया के तट के पास रविवार दोपहर एक भयावह दृश्य ने सैकड़ों लोगों की सांसें रोक दीं. स्थानीय समय के अनुसार करीब 1:30 बजे केएम बार्सिलोना वीए नाम के एक जहाज में अचानक आग लग गई, जिसमें 300 से अधिक लोग सवार थे, जिनकी छुट्टियां एक बुरे सपने में बदल गईं.
आग इतनी तेजी से फैली कि यात्रियों के पास सोचने का वक्त भी नहीं था. इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा गया कि घबराए हुए लोग आग से बचने के लिए जान बचाकर समुद्र में कूदते नजर आए. इनमें छोटे बच्चे भी शामिल थे. कई लोगों ने लाइफ जैकेट पहने हुए थे, जो दूर से भी दिखाई दे रहे थे.
जहाज में लगी भयानक आग
एक अन्य वीडियो में जहाज़ के डेक पर भारी भीड़ दिखाई दी. जहाज़ के कर्मचारी हिम्मत जुटाकर यात्रियों को लाइफ जैकेट पहनाने और सुरक्षित कूदने में मदद कर रहे थे. हर तरफ अफरा-तफरी थी. इस हादसे में अब तक 18 लोग घायल हो चुके हैं.
बचाव अभियान की तेज़ रफ्तार
जैसे ही यह खबर फैली, मानदो केएसओपी (KSOP) और सर्च और रेस्क्यू ऑफिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया. अधिकारी ने पुष्टि की कि केएम बार्सिलोना III, केएम वेनेशियन और केएम कैंटिका लेस्टारी 9F नाम के बचाव जहाज तुरंत मौके पर भेजे गए. लोकल मछली पकड़ने वाली नावें और आसपास के निवासी भी आगे आए और जलते हुए जहाज से यात्रियों को निकालने में हरसंभव मदद करते हुए दिख रहे हैं.
आपातकालीन टीमें लगातार प्रयास कर रही हैं कि किसी भी यात्री की जान न जाए. कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, लेकिन दर्जनों के अभी भी फंसे होने की आशंका है. जैसे-जैसे मिनट बीतते जा रहे हैं, समय के साथ यह दौड़ और भी गंभीर होती जा रही है.