Begin typing your search...

मेरी पत्नी का ईसाई धर्म अपनाने का कोई इरादा नहीं है... अमेरिकी उपराष्ट्रपति JD Vance को क्यों देनी पड़ी सफाई? जानिए पूरी कहानी

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस ने अपनी पत्नी उषा वेंस के धर्म परिवर्तन को लेकर हुए विवाद पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि उनकी पत्नी हिंदू हैं और ईसाई धर्म अपनाने की कोई योजना नहीं है. उन्होंने कहा कि इंटरफेथ मैरिज में अलग धार्मिक मान्यताएँ आम बात हैं और वे अपनी पत्नी का पूरा समर्थन करते हैं. विवाद तब शुरू हुआ जब वेंस ने एक इवेंट में कहा था कि वे चाहते हैं कि कभी उनकी पत्नी ईसाई धर्म अपनाएं. उषा वेंस पहले ही साफ कर चुकी हैं कि वह धर्म बदलने का इरादा नहीं रखतीं और दोनों बच्चे धार्मिक स्वतंत्रता के साथ पले-बढ़ रहे हैं.

मेरी पत्नी का ईसाई धर्म अपनाने का कोई इरादा नहीं है... अमेरिकी उपराष्ट्रपति JD Vance को क्यों देनी पड़ी सफाई? जानिए पूरी कहानी
X
( Image Source:  ani )

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस ने अपनी पत्नी उषा वेंस के धर्म परिवर्तन को लेकर उठे विवाद पर सफाई देते हुए कहा है कि उनकी पत्नी का ईसाई धर्म अपनाने का कोई इरादा नहीं है. यह बयान उस टिप्पणी के बाद आया है जिसमें वेंस ने सार्वजनिक मंच पर कहा था कि वे उम्मीद करते हैं कि कभी उनकी पत्नी ईसाई धर्म अपना लेंगी.

शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए वेंस ने लिखा, “उषा ईसाई नहीं हैं और उनका धर्म बदलने का कोई प्लान भी नहीं है, लेकिन जैसे कई इंटरफेथ (अंतरधार्मिक) विवाह में होता है, मैं चाहता हूं कि एक दिन वह चीजों को उसी तरह देखें जिस तरह मैं देखता हूं." उन्होंने आगे लिखा, “इसके बावजूद मैं उन्हें प्यार और सपोर्ट करता रहूंगा, उनसे धर्म, जीवन और बाकी सभी चीज़ों पर बात करता रहूंगा- क्योंकि वह मेरी पत्नी हैं.”

इवेंट में क्या बोले थे वेंस?

यह विवाद दो दिन पहले मिसिसिपी में हुए 'टर्निंग पॉइंट USA' इवेंट से शुरू हुआ. कार्यक्रम में एक शख्स ने वेंस से पूछा कि क्या वह चाहते हैं कि उनकी पत्नी कभी ‘ईसा मसीह को स्वीकार करें’. इस पर वेंस ने खुलकर कहा था, “ज्यादातर रविवार वह मेरे साथ चर्च आती हैं. हां, मैं चाहता हूं कि कभी उन्हें भी वही चीज़ महसूस हो जो मुझे चर्च में महसूस होती है. मैं ईसाई धर्म में विश्वास करता हूं और चाहता हूं कि कभी वह भी इसे समझें.”

वेंस ने कहा था कि धर्म बेहद निजी मामला है और विचारों में अंतर के बावजूद उनके रिश्ते में कोई तनाव नहीं है. उन्होंने कहा, “अगर वह न भी अपनाएं, तो भी कोई दिक्कत नहीं. भगवान ने Free Will दी है.” उपराष्ट्रपति ने यह भी स्पष्ट किया कि सार्वजनिक जीवन में रहते हुए सवालों से भागना ठीक नहीं, इसलिए उन्होंने ईमानदारी से जवाब दिया.

उषा वेंस ने क्या कहा था?

उषा वेंस, जो भारतीय मूल की हैं और हिंदू धर्म का पालन करती हैं, कुछ महीने पहले अपने इंटरफेथ परिवार पर बात कर चुकी हैं. उन्होंने Meghan McCain के पॉडकास्ट में बताया था कि दोनों ने बच्चों की धार्मिक शिक्षा को लेकर एक संतुलित रास्ता अपनाया है. उषा ने कहा, “हम अपने बच्चों को कैथोलिक स्कूल भेजते हैं और उन्हें खुद चुनने देते हैं कि वे बपतिस्मा लेना चाहते हैं या नहीं. यह पूरी तरह उनका निर्णय है.”

उषा ने यह भी बताया कि जब उन्होंने और वेंस ने शादी की थी तब वेंस कैथोलिक नहीं थे. बाद में बच्चे होने के बाद उन्होंने ईसाई धर्म अपनाया. उन्होंने साफ कहा था, “मैं कैथोलिक नहीं हूं और न ही धर्म बदलने का कोई इरादा है.”

क्यों बढ़ा मामला?

JD Vance अमेरिका की दूसरी सबसे बड़ी संवैधानिक पद पर हैं और राष्ट्रपति पद की लाइन में भी हैं. ऐसे में उनकी व्यक्तिगत धार्मिक टिप्पणी ने अमेरिकी राजनीतिक और सामाजिक बहस को फिर से गर्म कर दिया, खासकर ऐसे देश में जहां धर्म और राजनीति के बीच संवेदनशीलता बेहद ज्यादा है.

वेंस के ताजा बयान से साफ है कि वह विवाद को शांत करना चाहते हैं और यह संदेश देना चाहते हैं कि उनके परिवार में धर्म को लेकर कोई दबाव या टकराव नहीं है.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख