Begin typing your search...

कमरे में कपड़े उतारे लेटी थी महिला, अचानक बदबू आई, झांका तो बेड के नीचे छिपा था आदमी, फिर जो हुआ....

दुनिया में जापान को सबसे सुरक्षित देश माना जाता है, लेकिन लगता है हकीकत कुछ और ही है. हाल ही में जापान गई एक सोलो ट्रैवलर महिला ने बताया कि कैसे उसे पाया कि उसके होटल के कमरे के बेड में एक शख्स छुपा हुआ था.

कमरे में कपड़े उतारे लेटी थी महिला, अचानक बदबू आई, झांका तो बेड के नीचे छिपा था आदमी, फिर जो हुआ....
X
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 29 April 2025 5:43 PM IST

थाईलैंड की एक महिला नतालिया खोमेन्को ने सोचा था कि जापान की सोलो ट्रिप उसे सुकून देगी. उसे लगा कि जापान एक बहुत सुरक्षित देश है. इसलिए उसने अकेले सफर करने का फैसला किया. टोक्यो पहुंचने के बाद वह एक मशहूर होटल चेन APA होटल में ठहरी, जो रयोगोकू टॉवर के पास है.

पहले दिन सब कुछ बिल्कुल ठीक था. वह होटल के कमरे में आराम से रही और उसे किसी तरह की कोई परेशानी महसूस नहीं हुई. लेकिन अगले दिन, जब वह घूमकर वापस अपने कमरे में लौटी, तो उसके साथ जो हुआ, वह कभी भूल नहीं सकती है.

अचानक आई बदबू

घूमने के बाद नतालिया अपने कमरे में लौटीं. उन्होंने दरवाज़ा खोला. कपड़े बदले और जैसे ही थककर बिस्तर पर लेटी एक अजीब सी बदबू आई. पहले तो उन्होंने सोचा कि ये कोई मामूली बात होगी. शायद चादर या उनके अपने बालों की महक हो. इस पर नतालिया ने हंसते हुए खुद से मज़ाक किया कि कहीं बिस्तर के नीचे कोई लाश तो नहीं?

बेड के नीचे छिपा था शख्स

लेकिन जैसे ही नतालिया ने बेड के नीचे झांका, उसकी हंसी डर में बदल गई. दो आंखें, गहरे अंधेरे से उन्हें घूर रही थीं. यह देख वह चीख पड़ी. दरअसल बिस्तर के नीचे एक एशियाई आदमी छिपा था. उसने नतालिया को कुछ सेकंड तक घूरा और फिर अचानक बाहर निकलकर चिल्लाया और कमरे से भाग गया.

मिला पावर बैंक और केबल

घबराकर नतालिया ने तुरंत होटल रिसेप्शन पर फोन किया. थोड़ी देर में पुलिस और होटल स्टाफ दोनों वहां पहुंचे. जब जांच हुई तो पता चला कि बिस्तर के नीचे एक पावर बैंक और USB केबल छूट गई थी. यानी वो शख्स वहां कुछ समय से छिपा हुआ हो सकता था।

कमरे के बाहर नहीं थे सीसीटीवी

जब नतालिया ने होटल से पूछा कि ये सब कैसे हुआ, तो होटल स्टाफ चुप था और सबसे चौंकाने वाली बात कि होटल ने कहा कि कमरे के बाहर कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं है. इससे यह तय हो गया कि पुलिस के लिए उस आदमी को ढूंढ पाना मुश्किल होगा.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख