खालिस्तानी एजेंडे पर कनाडा की जनता का करारा तमाचा, जानें कैसे जगमीत सिंह को अपनों ने नकारा
Canadian Federal Election 2025: कनाडाई फेडरल चुनाव के नतीजों का एलान कर दिया है. इस चुनाव में खालिस्तान समर्थक जगमीत सिंह हार मिली है. सिंह अपनी पारंपरिक सीट बर्नाबी सेंट्रल से भी चुनाव हार गए. उन्हें लिबरल पार्टी के उम्मीदवार वेड चांग ने हरा दिया. ट्रूडो सरकार में सिंह ने भारत के खिलाफ कई बार आपत्तिजनत बातें की थी, जिसका जनता ने जवाब दिया है.

Canadian Federal Election 2025: कनाडा में हाल ही में 2025 के कनाडाई फेडरल चुनाव हुए. अब इस चुनाव के नतीजों को एलान हो गया है. इसमें प्रधानमंत्री मार्क कार्नी की लिबरल पार्टी ने जीत हासिल की है. वहीं कनाडा की न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (NDP) के नेता और खालिस्तान समर्थक जगमीत सिंह को करारी हार का सामना करना पड़ा.
कडाना में जब जस्टिन ट्रूडो की सरकार थी, तब जगमीत सिंह ने भारत के खिलाफ भड़काऊ बातें की थीं. साथ ही हरदीप सिंह निज्जर की हत्या पर भारत पर लगाए जा रहे आरोपों का समर्थन किया था. हालांकि उन्होंने इसका कोई ठोस सबूत नहीं दिया. अब चुनाव में लोगों ने सिंह को मुंह तोड़ जवाब दिया है.
चुनाव में जगमीत सिंह की हार
जगमीत सिंह अपनी पारंपरिक सीट बर्नाबी सेंट्रल से भी चुनाव हार गए. उन्हें लिबरल पार्टी के उम्मीदवार वेड चांग ने हरा दिया. सिंह को जहां करीब 27 फीसदी वोट मिले, वहीं चांग को 40 फीसदी से ज्यादा वोट मिले. जगमीत सिंह की राजनीति और नेतृत्व को जनता ने साफ तौर पर नकार दिया है. चुनाव नतीजों के कुछ घंटों बाद मंगलवार 29 अप्रैल को उन्होंने पार्टी के नेता पद से इस्तीफा दे दिया. उनकी पार्टी NDP अब राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा भी खो चुकी है. NDP इस बार केवल 7 सीटों पर सिमट गई, जबकि ब्लॉक क्यूबेकुआ पार्टी को 23 और कंजरवेटिव पार्टी को 147 सीटें मिली हैं.
सिंह की हार से भारत को लाभ
चुनाव में जगमीत सिंह की हार का सीधा फायदा भारत को होने वाला है. इसे भारत और कनाडा के बीच जमी हुई कूटनीतिक और व्यापारिक रिश्तों को फिर से शुरू करने का एक अच्छा मौका माना जा रहा है. सिंह ट्रूडो सरकार को समर्थन देकर अपना खालिस्तानी एजेंडा चलाता था. जनता ने चुनाव में उसका घमंड और चालाकी को चकना-चूर कर दिया. अब कनाडा में आगे भी मार्क कार्नी की सरकार बनेगी, जिन्हें हिन्दू समर्थक माना जाता है. हाल ही में एक हिंदूओं के कार्यक्रम में पीएम मार्क कार्नी भी शामिल हुए थे.
हार पर जगमीत सिंह का पोस्ट
जगमीत सिंह ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा, मैं जानता हूं कि यह रात न्यू डेमोक्रेट्स के लिए निराशाजनक है. लेकिन हम तभी हारते हैं जब हम उन लोगों पर विश्वास करते हैं जो हमें कहते हैं कि हम कभी भी बेहतर कनाडा का सपना नहीं देख सकते. सिंह ने कहा, मैं जानता हूं कि हम हमेशा डर के बजाय उम्मीद को चुनेंगे. नए डेमोक्रेट्स ने इस देश का निर्माण किया है. हमने कनाडा का सर्वश्रेष्ठ निर्माण किया है और हम कहीं नहीं जा रहे हैं.