5 महीने पहले दिया Elon Musk के बच्चे को जन्म, इंफ्लुएंसर का दावा; एक्स पोस्ट कर किया खुलासा
एलन मस्क एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. अब एक इंफ्लुएंसर ने दावा किया है कि उन्होंने एलन मस्क के बच्चे को जन्म दिया है. अगर यह बात सच निकली तो एलन के 13 बच्चे हो जाएंगे.

एरोल मस्क के बयान के बाद अब एलन मस्क से जुड़ी एक खबर सामने आई है. जहां एक इंफ्लुएंसर ने दावा किया है कि वह एलन मस्क के बच्चे की मां है. साथ ही, उसने 5 महीने पहले उनके बच्चे को जन्म दिया है. एशले सेंट ने एक पर पोस्ट कर लिखा 'पांच महीने पहले मैंने दुनिया में एक नए बच्चे का वेलकम किया.एलन मस्क पिता हैं.'
उन्होंने लैटिन में लिखा एलिया लैक्टा एस्ट (द डाई इज कास्ट)" के साथ कैप्शन किया, जिसका मतलब है कि अब पीछे मुड़ने का कोई रास्ता नहीं है. इसके आगे एशले ने कहा कि उन्होंने शुरुआत में अपने बच्चे की सेफ्टी के लिए इस मामले को निजी रखने का फैसला किया था.
बच्चे की प्राइवेसी
हालांकि, उन्होंने आरोप लगाया कि टैब्लॉयड मीडिया को कहानी की भनक लग गई थी और वे इसके नतीजों की परवाह किए बिना इसे सबके सामने लाने की प्लानिंग कर रहे थे. एशले ने लिखा कि मैं अपने बच्चे को एक नॉर्मल और सेफ एनवायरनमेंट में बड़ा करना चाहती हूं. इस कारण से मैं मीडिया से रिक्वेस्ट करती हूं कि वह हमारे बच्चे की प्राइवेसी की रिस्पेक्ट करे और भड़काऊ रिपोर्टिंग से दूर रहे.
लोगों ने किया सपोर्ट
इस पर एलन मस्क ने कोई रिएक्शन नहीं दिया है. जबकि उनकी एक्स टाइमलाइन अनरिलेटेड टॉपिक पोस्ट के साथ एक्टिव है. एशले ने पोस्ट के तीन घंटे बाद उन लोगों को थैंक्यू कहा जिन्होंने उनका सपोर्ट किया. एशले ने कहा कि ' मैं पूरी ईमानदारी से दयालु शब्दों की सराहना करती हूं. काश मुझे बयान देने की ज़रूरत महसूस नहीं होती है.'
एलन मस्क की फैमिली
अगर यह बात सच है, तो एशले एलन मस्क से बच्चा पैदा करने वाली चौथी महिला बन जाएंगी. वहीं, एलन मस्क 13 बच्चों के पिता बन जाएंगे. एलन की पहली पत्नी जस्टिन विल्सन से पांच बच्चे हैं. सिंगर ग्रिम्स से भी उनके तीन बच्चे हैं. इसके अलावा, मस्क और न्यूरालिंक के एग्जीक्यूटिव शिवोन ज़िलिस ने 2021 में जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है.