हिम्मत है तो ये करके दिखाओ! शख्स ने महज 13.5 सेकंड में 80 नंबर किए याद
Memory League World Championship 2025: हाल ही में मेमोरी लीग वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑनलाइन कंपटीशन हुआ. इसमें भारतीय छात्र ने सिर्फ 13.5 सेकंड में 80 नंबर याद कर लिए. विश्वा ने बताया कि गेम में 80 नंबरों को स्क्रीन पर लिखा गया, जिन्हें जल्दी से याद करके एक पेपर पर बिना देखे लिखा.

Championship Vishwa Rajkumar: अक्सर हम अपने दिमाग को तेज करने के लिए अलग-अलग तरह के गेम्स खेलतें, जिससे अपनी सोचने-समझने और मांइड को फोकस रखने की क्षमता बढ़े. जिसमें गेम्स में चेस, पजल्स, सुडोकू जैसे कई गेम्स शामिल हैं. इनमें जीत जाने वाले को किसी चैंपियन से कम नहीं समझा जाता है. फरवरी की शुरुआत में ऑनलाइन एक गेम कंपटीशन हुआ, इसमें एक लड़के ने कमाल कर दिखाया.
द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस महीने की शुरू में मेमोरी लीग वर्ल्ड चैम्पियनशिप का ऑनलाइन आयोजन किया गया है. जिसमें लोगों को टास्क दिए जाते हैं और लिमिटेड टाइम में उसे पूरा करना होता है. इस कार्यक्रम में 20 साल के भारतीय स्टूडेंट विश्वा राजकुमार ने कुछ ऐसा ही जिससे सब दंग रहे गए. उसने कुछ ही सेकेंड में 80 नंबर याद कर डाले.
विश्वा राजकुमार ने सबको किया हैरान
रिपोर्ट में बताया गया कि विश्वा राजकुमार ने चैम्पियनशिप कार्यक्रम में 13.5 सेकंड में 80 नंबर कर लिए. टाइम्स ने बात करते हुए विश्वा ने बताया कि गेम में 80 नंबरों को स्क्रीन पर लिखा गया, जिन्हें जल्दी से याद करके एक पेपर पर बिना देखे लिखना था. मैंने स्क्रीन पर लिखे सभी अंकों को पेपर पर लिखा दिया. ऐसा मैंने सिर्फ 13.5 सेकंड में किया. यानी 6 अंक लिखने में 1 सेकंड लगे.
मेमोरी लीग की तैयारी
विश्वा ने बताया कि इस तरह की एक्टिविटी के लिए आपके दिमाग का हाइड्रेशन बहुत जरूरी है. जब हम चीजों को याद करते हैं तो आवाज निकालते हैं और यह साफ गले में मदद करता है. अगर ज्यादा पानी पीते हैं तो यह ज्यादा से ज्यादा साफ होगी और आप तेजी से पढ़ सकते हैं.
ये भी पढ़ें :9 मार्च को बदल जाएगी घड़ी! क्या है डेलाइट सेविंग टाइम, जिसे खत्म करना चाहते हैं ट्रम्प?
किस मेथड से याद किए नंबर
फेमस न्यूरोसाइंटिस्ट रहे एलेनोर मैग्वायर ने कुछ समय पहले विश्वा जैसे मानसिक एथलीटों का अध्ययन किया था. जिसमें उन्होंने पाया कि उनमें से कई ने प्राचीन रोमन "लोकी की विधि" का उपयोग किया, जो एक याद रखने की तरकीब थी जिसे "मेमोरी पैलेस" के रूप में भी जाना जाता है. यह मेथड कई रूपों में अपनाई जाती है, लेकिन इसमें आम तौर पर एक बड़े घर की कल्पना करना और कमरों में यादें जोड़ना शामिल होता है. घर में मानसिक रूप से घूमने से हिप्पोकैम्पस सक्रिय हो जाता है.